यूपी में आज भी स्मॉग , यहां खतरनाक स्तर पर AQI, बारिश को लेकर भी मौसम विभाग का बड़ा अपडेट
यूपी के कई इलाकों में सुबह के वक्त भारी स्मॉग देखना पड़ा. इससे विजिबिलिटी पर भी असर पड़ा है.नोएडा में सुबह-सुबह एक्यूआई स्तर 312 दर्ज किया गया. वहीं, लखनऊ में 162 और 185 रिकॉर्ड किया गया.

उत्तर प्रदेश में मौसम बदल गया है. आज सुबह ठीक-ठाक कोहरा देखा गया. हवा में प्रदूषण की भी बढ़ोतरी देखी गई. इस दौरान कई जिलों में एक्यूआई स्तर 300 के पार देखा गया. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखी गई है, जिससे ठंड में थोड़ा इजाफा हो गया है.
स्मॉग की वजह से यूपी के कई इलाकों में विजिबिलिटी पर असर पड़ा है. नोएडा में सुबह-सुबह एक्यूआई स्तर 312 दर्ज किया गया. मेरठ में एक्यूआई 240 पाया गया है. वहीं, लखनऊ में 162 और 185 रिकॉर्ड किया गया. वहीं वाराणसी और प्रयागराज में 163 और 164 एक्यूआई स्तर पाया गया.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बूंदाबादी हो सकती है
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले 5 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज हल्के बादल नजर आ सकते हैं. इस बीच यहां हल्की बूंदाबादी भी हो सकती है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. यहां किसी तरह की बारिश का अलर्ट नहीं है.
बस्ती और कानपुर रहा सबसे गर्म जिला
तापमान में लगातार कमी और बढ़ोतरी जारी है. सबसे ज्यादा तापमान बस्ती और कानपुर में 35 डिग्री दर्ज किया गया है. फिर ओरई में 34.2 और प्रयागराज में 33.8 डिग्री अधिकतम तापमान पाया गया. इसके अलावा बहराइच में 33.6 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
बाराबंकी में सबसे ज्यादा ठंडक
सबसे कम तापमान बाराबंकी में 18 डिग्री दर्ज किया गया. फिर नजीबाबाद में 18.2 और कानपुर नगर में 18.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा इटावा में 18.8 और मेरठ में 19.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में इस तापमान में और भी कमी देखी जा सकती है.
सुबह और देर रात घर से ना निकलें
प्रदेश के कई इलाकों में भारी स्मॉग की स्थिति है. ऐसे में विजिबिलिटी पर असर पड़ा. अगर आप सुबह के वक्त घर से निकल रहे हैं तो व्हीकल चलाने में सावधानी बरतें. साथ ही सुबह और देर रात के समय बाहर निकलने से बचें. बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा से पीड़ित लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. स्मॉग के चलते उन्हें परेशानी हो सकती है.