सुपारी देकर दामाद ने कराई थी ससुर की हत्या, साला था अगला शिकार; जेके कैंसर में मर्डर का खुलासा
कानपुर के जेके कैंसर अस्पताल में हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह वारदात बुजुर्ग के दामाद मोहित तोमर ने पारिवारिक विवाद के चलते ₹6 लाख की सुपारी देकर अंजाम दिया है. आरोपी दामाद अपने साले की भी हत्या करने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया.

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित जेके कैंसर अस्पताल में अपनी पत्नी का इलाज कराए आए बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यह वारदात किसी बदमाश ने नहीं, बल्कि खुद बुजुर्ग के दामाद ने अंजाम दिया है. आरोपी दामाद अपने साले की भी हत्या कराना चाहता था, लेकिन इससे पहले उसका भांडा फूट गया और पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि अपने ससुर और साले की हत्या के लिए उसने 6 लाख रुपये की सुपारी दी थी.
बता दें कि जेके कैंसर अस्पताल परिसर में बीते रविवार को बुजुर्ग किसान राजकुमार सिंह राजावत का शव मिला था. शुक्रवार की शाम से ही लापता राजकुमार की हत्या चाकू से गोदकर की गई थी और बाद में शव को यहां झाड़ियों में ठिकाने लगा दिया गया था. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद मामले की जांच करते हुए आरोपी दामाद मोहित तोमर को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल लिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.
लंबे समय से चल रहा था विवाद
पुलिस के मुताबिक शादी के बाद से ही मोहित का अपने ससुर राजकुमार सिंह राजावत के साथ विवाद चल रहा था. आरोपी का कहना है कि उसके ससुर ने धोखे में रखकर उसकी शादी कराई. वहीं उसके दिमाग में बैठ गया था कि उसका साला उसके ससुर को भड़काता है और लड़ाई कराता है. नौबत यहां तक आ गई थी कि ससुर दामाद के बीच आए दिन झगड़े होने लगे थे. इसी बीच राजकुमार ने आरोपी को जेल भिजवाने तक की धमकी दे डाली थी.
मोहित ने खुद रची पूरी साजिश
इस धमकी के बाद मोहित ने खुद अपने ससुर और साले की हत्या की साजिश रची और छह लाख रुपये में एक सुपारी किलर को हॉयर कर लिया. आरोपी ने सुपारी किलर को बताया कि उसके ससुर जेके अस्पताल में पत्नी के इलाज के लिए जाते हैं, वहां आसानी से वारदात को अंजाम दिया जा सकता है. इसके बाद जैसे ही राजकुमार अस्पताल पहुंचे, आरोपी ने सुपारी किलर को इशारा कर दिया. उसका इशारा पाते ही बदमाशों ने अस्पताल के बाहर ही चाकू घोंपकर राजकुमार की हत्या कर दी थी.