बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकाल रहा था, युवक ने टोका तो मनचलों ने पीट-पीटकर ले ली जान
दिवाली की रात सहारनपुर में एक युवक बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकाल रहा है. इस बीच 32 वर्षीय अमित उर्फ काला ने ऐसा करने से मना किया. इसके बाद गुस्साए युवक ने अपने 8 साथियों के साथ उसे पीट-पीटकर मार डाला.

सहारनपुर में दीपावली की रौनक में डूबी सरसावा की राधास्वामी कॉलोनी सोमवार रात चीख़ों से गूंज उठी थी . बुलेट बाइक की आवाज़ को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी वारदात में बदल गया. कुछ ही मिनटों में आतिशबाजी की जगह सायरन की आवाज़ें गूंजने लगी.
दिवाली की रात करीब दस बजे एक युवक बुलेट बाइक से साइलेंसर निकाल तेज धमाकों के साथ कॉलोनी में घूम रहा था. मोहल्ले के लोग शोर का विरोध करने लगे. इस बीच 32 वर्षीय अमित उर्फ काला ने भी उसे रोकना चाहा . इससे नाराज होकर युवक उस समय तो मौके से चला गया लेकिन कुछ देर वो अपने साथियों के साथ वापस लौटा. उनके हाथों में लोहे की रॉड और धारदार हथियार थे. उन्होंने अमित को घेरकर ताबड़तोड़ वार किया. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक अमित जमीन पर गिर पड़ा, जबकि हमलावर फरार हो गए.
अस्पताल में तोड़ा दम
घायल को पहले पिलखनी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, वहां से उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया, जहां मंगलवार यानी 21 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. मृतक अंबाला रोड पर डेयरी और होटल चलाता था. परिवार का एकमात्र सहारा था. बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी थी, अब बुजुर्ग मां का दूसरा सहारा भी छिन गया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकट, मलकीत, ईशु, अर्जुन मोगा, अमित, सुमित, आदर्श और आनंद, सभी निवासी सरसावा, के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी प्रकट सिंह फिलहाल संभल जिले में बतौर पुलिस कांस्टेबल ट्रेनिंग कर रहा है. वह पहले भी कई बार स्थानीय झगड़ों में शामिल रह चुका है. वहीं अर्जुन मोगा का नाम भी सरसावा इलाके में दबंगई के मामलों में आता रहा है.
3 दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना
सीओ नकुड़ अशोक सिसोदिया ने बताया कि आरोपियों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है. संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जा रही है. आपको ये भी बता दे कि तीन दिन पहले भी नकुड इलाके मे भी एक पिकअप चालक हामिद अली की भी गाड़ी में साइड लगने की वजह से दबंग युवकों द्वारा पिट पिटकर हत्या कर दी गई थी. .हालांकि पुलिस ने कुछ घंटों बाद ही हामिद अली पर हमला करने वालो को गिरफ्तार कर लिया था .