ढाई साल का समय देने वाले डॉक्टर खुद पधार गए, मैं अभी जिंदा हूं; कहा और ठहाका मारकर हंसे संत प्रेमानंद

संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी लंबी उम्र का रहस्य बताते हैं. वह कह रहे हैं कि डॉक्टरों ने 18 साल पहले उन्हें ढाई साल का जीवन बताया था, लेकिन अपनी खराब किडनी के बावजूद वे अध्यात्म के बल पर आज भी जिंदा हैं. जबकि उनका इलाज करने वाले डॉक्टर स्वयं चले गए.

प्रेमानंद की पदयात्रा स्थगित

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें प्रेमानंद महाराज अपने किसी भक्त से बात कर रहे हैं. इसमें उनके भक्त कह रहे हैं ‘हम सबकी थोड़ी थोड़ी आयु आपको लग जाए’. यह सुनकर प्रेमानंद महाराज ठहाका मारकर हंसे और कहा कि ऐसे ही चल रहा है. वह फिर हंसे और कहा कि 18 साल पहले उन्हें डॉक्टर टंडन ने कहा था कि बस ढाई साल या अधिक से अधिक पांच साल की जिंदगी है, लेकिन खुद डॉक्टर टंडार पधार गए और मैं अभी जिंदा हूं.

बताया जा रहा है कि श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज किसी भक्त के साथ एकांतिक वार्ता कर रहे थे. यह वीडियो भी खुद उनके ही आश्रम की ओर सोशल मीडिया में अपलोड किया गया है. इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि उनका इलाज करने वाले डॉक्टर सब चले गए, लेकिन उनका मरीज अभी भी जिंदा है. यह कहते हैं प्रेमानंद महाराज ठहाका मारकर हंसते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह अपने जीवन का राज साधा करते हुए कहते हैं कि यह अध्यात्म के बल पर ही संभव है.

पुराने साथी से बातचीत का है वीडियो

वीडियो में उस भक्त का भी चेहरा नजर आ रहा है, जिससे प्रेमानंद महाराज यह बात कह रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह भक्त कोई और नहीं, बल्कि खुद प्रेमानंद महाराज के ही कोई पुराने साथी रहे हैं. इसमें वह कह रहे हैं कि ऐसी कोई व्यवस्था होनी चाहिए कि हम सभी भक्त अपनी आयु में से थोड़ा थोड़ा आपको देकर आपकी आयु बढ़ा दें. इसके जवाब में प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि यही व्यवस्था है और इसी व्यवस्था से वह जिंदा भी हैं.

किडनी पेशेंट हैं प्रेमानंद महाराज

बता दें कि प्रेमानंद महाराज करीब 20 साल से किडनी की समस्या से ग्रसित हैं. उनकी दोनों किडनी ख़राब हैं और उनके आश्रम में ही रोजाना उनकी डायलिसिस होती है. पिछले कुछ समय से उनकी हालत कुछ ज्यादा ही खराब है. इसकी वजह से उन्होंने कुछ दिन अपनी पदयात्रा तक बंद कर दी थी. अब वह पदयात्रा पर निकलते तो हैं, लेकिन इसे भी सिमित कर दिया है.