हर घंटे मिलेगी बस, कर्मचारियों एक्सट्रा काम पर इंटेसिंव, यूपी रोडवेज का दिवाली-छठ तोहफा
यूपी रोडवेज ने दिवाली और छठ पर बढ़ते भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा पहले से चल रही बसों के फेरों में भी बढ़ोतरी किया जाएगा ताकि यात्रियों को इस भीड़ की स्थिति में अपने घर जाने में परेशानी ना हो.

त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 से 30 अक्टूबर तक इंसेंटिव पीरियड घोषित किया है. इसी के तहत यूपी रोडवेज ने अतिरिक्त बसें चलाने और भीड़ वाले रास्तों पर फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का फैसला लिया है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर जैसे मार्गों पर विशेष सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, आगरा और अलीगढ़ से कनेक्टिविटी भी मजबूत की जा रही है.
मुरादाबाद जनपद त्योहारी सीजन में यात्रियों का प्रमुख ट्रांजिट पॉइंट बनता है. सरकारी निर्देशों के मुताबिक यहां से लखनऊ सहित प्रमुख रूट्स पर यात्रियों की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त बसें डिस्पैच की जाएंगी और लोड फैक्टर 60% से ऊपर जाते ही तुरंत अतिरिक्त ट्रिप्स जोड़ने की व्यवस्था रहेगी. विभाग ने बस अड्डों पर डिजिटल टाइम-शेड्यूल, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और यात्री सहायता केंद्रों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. ड्राइवरों-कंडक्टरों के लिए प्रोत्साहन राशि भी तय की गई है, जिससे अतिरिक्त फेरों का संचालन सही तरीके से चलता रहे.
देर रात तक बसों का होगा संचालन
क्षेत्रीय मांग के अनुसार देर रात तक संचालन का प्लान भी बनाया गया है. मुरादाबाद-उत्तराखंड कॉरिडोर, हल्द्वानी, काशीपुर, रामनगर रूट पर पर त्योहारों के दिनों में यात्रियों की अधिकता को देखते हुए रात तक सेवाएं बढ़ाने का विकल्प रखा गया है. सीमा से जुड़े जिलों में यह व्यवस्था भीड़ के अनुसार लागू की जाएगी ताकि अंतिम समय में भी यात्रियों को सीट उपलब्ध हो सके.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं बसों की उपलब्धता
बता दें कि UPSRTC अतिरिक्त ट्रिप्स और भीड़ के अनुरूप शटलिंग से घंटे-घंटे की उपलब्धता सुनिश्चित करता है. यात्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी रीयल-टाइम उपलब्धता देख सकते हैं. बुकिंग से पहले समय-सारणी और सीट स्टेटस चेक करना यात्रियों के लिए फायदेमंद रहेगा.
अनफिट बसें नहीं चलेंगी
यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने साफ किया है कि इंसेंटिव पीरियड में अधिकतम फ्लीट ऑन-रोड रहेगी, अनफिट बसें नहीं चलेंगी. इस दौरान भीड़ बढ़ते ही अतिरिक्त सेवाएं बढ़ाई जाएंगी. इससे मुरादाबाद से लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या सहित प्रमुख रूट्स पर यात्रियों को जाने में आसानी होगी.