यूपी में ठंड और पॉल्यूशन का डबल अटैक, नोएडा-गाजियाबाद में और जहरीली हुई हवा, सांस लेना भी मुश्किल

यूपी में ठंड के साथ प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है. कुछ शहर ऐसे हैं जहां एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 500 के पार चला गया है. नोएडा-गाजियाबाद और मेरठ जैसे शहरों में प्रदूषण की ऐसी स्थिति है कि यहां सांस लेना भी मुश्किल महसूस हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों पर नजर आने लगी है. उत्तर प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पारा गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया. आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आने की गुंजाइश है.

प्रदेश में फिलहाल, किसी तरह की मौसम प्रणाली एक्टिव नहीं है. हल्की शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इसके चलते हवाओं में गलन महसूस हो रही है. अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा. हालांकि, इस दौरान शीतलहर की स्थिति नजर आ सकती है.

कैसा रहा पिछले 24 घंटे का मौसम?

कानपुर शहर में सबसे कम 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. फिर मुजफ्फरनगर, आयोध्या में 8.5, इटावा 8.6 और बाराबंकी में 9 डिग्री सेल्सियस मिनिमम टेंपरेटचर दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान पर नजर डालें तो बहराइच में सबसे ज्यादा 30.2, कानपुर में 29.2, शाहजहांपुर में 28.9, हमीरपुर 28.6 और लखनऊ में 28.4 मैक्सिमम टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.

शीतलहर और प्रदूषण ने बढ़ाया रिस्क

आमतौर पर दिसंबर और जनवरी में शीतलहर का कहर देखने को मिलता है. लेकिन प्रदूषण के चलते इस बार यह स्थिति नवंबर महीने में ही बनते दिख रही है. प्रदूषण की गंभीर स्थिति और बढ़ते ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

खतरनाक स्तर पर प्रदूषण

प्रदेश के कई शहरों में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में तो प्रदूषण का स्तर कई दिनों से खतरनाक स्तर पर दर्ज किया जा रहा है. यहां लगातार 400 एक्यूआई से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा था. आज सुबह नोएडा में पीएम 2.5 का एक्यूआई 321 पाया गया. यह अब भी खतरनाक श्रेणी में है.

गाजियाबाद में एक्यूआई 500 पार

गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर है. आज सुबह यहां एक्यूआई 522 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, मेरठ में वायु सूचकांक 408 दर्ज किया गया. लखनऊ में एक्यूआई लेवल 176 पाया गया तो वाराणसी में यह 166 रिकॉर्ड किया गया.