यूपी में जारी रहेगा ठंड का सितम! मेरठ-अयोध्या में 4 डिग्री से नीचें पहुंचा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट है. 17 जनवरी तक मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी. 18 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. लेकिन तब तक ठंड से राहत मिलते नहीं दिख रही है.
यूपी में 15 जनवरी से ठंड कम होने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. प्रदेश के कई जिलों में अब भी तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. मेरठ में तो 3.1 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा कई जिलों में घना कोहरा भी नजर आया. इससे विजिबिलिटी भी प्रभावित हुई है.
18 जनवरी को बारिश के आसार
मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट है. 17 जनवरी तक मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी. हालांकि, 18 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसके बाद तापमान में भी इजाफा आ सकता है. फिलहाल, दिन के वक्त प्रदेश के अधिकतर शहरों में अच्छी-खासी धूप खिली दिख रही है.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय हो गया है. इससे कोहरा गहराने लगेगा. दृश्यता घटकर 50 मीटर तक रह सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 15-18 डिग्री और न्यूनतम 5-7 डिग्री के बीच रह सकता है. फिलहाल, गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, आगरा, मथुरा, मेरठ, नोएडा, झांसी, बरेली और अलीगढ़ को लेकर शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है.
मेरठ रहा सबसे ठंडा जिला
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश वासियों को ठंड से कोई राहत नहीं मिली है. कई शहरों में तापमान तेजी से गिरा है, इससे गलन का एहसास बढ़ गया है. मेरठ में 14 जनवरी यानी बुधवार को सबसे कम 3.1 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. फिर अयोध्या में 3.5, मुजफ्फरनगर में 4, हरदोई में 4.2 मिनिमम टेंपरेटर रिकॉर्ड किया गया है.वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो झांसी में 24.2, कानपुर में 23.6, हमीरपुर और वाराणसी में में 23.2 और बहराइच में 23 डिग्री मैक्सिमम टेंपरेचर पाया गया.