कोहरे से मिली राहत…धूप निकली फिर भी UP में बढ़ गई ठंड से ठिठुरन, जानें क्या है वजह

यूपीवालों को कोहरे से निजात मिल गया है. दिन के वक्त धूप भी निकल रही है. फिर भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही ठिठुरन में भी इजाफा हो गया है. आईएमडी के मुताबिक मौसम की ये स्थिति पश्चिमी विक्षोभ चलते बनी हुई है.

यूपी में बढ़ी ठिठुरन

यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से चल रही हवाओं से गलन बढ़ गई है. पारे में लगातार गिरावट आ रही है. इटावा में तो लगातार दूसरे दिन 2.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. फिलहाल, पछुआ हवा चलने के कारण कोहरे से निजात मिली है लेकिन ठंडक में और इजाफा हो गया है.

मंगलवार यानी 06 जनवरी को राज्य में दिन में अच्छी-खासी धूप निकली है. इससे दिन के तापमान में वृद्धि हुई है. लेकिन शाम के वक्त अचानक से तापमान में फिर से गिरावट दर्ज किया गया. इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही थीं.

ठंड से बचने के लिए सावधानी बरतें

फिलहाल, मौसम की जो स्थिति है उस हिसाब से घर से बाहर ना निकलना ही सबसे बेहतर है. अगर फिर भी किसी वजह से आपको बाहर निकलना पड़ रहा है तो खुद को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े जरूर पहने. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी ठंड इसी तरह से बरकरार रहेगी. इस बीच तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है.

मौसम की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

इटावा में फिर से 2.6 डिग्री तापमान

बता दें कि इटावा लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडा जिला रहा. यहां फिर न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिर गोरखपुर में 4.5, कानपुर में 4.6 और आजमगढ़ में 5.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा है. न्यूनतम तापमान में तो लगातार गिरावट आ रही है लेकिन दिन में धूप खिलने के चलते पहले के मुकाबले अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी देखी गई है.

अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी से ठंड में खास फर्क नहीं

प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 19.4 डिग्री के साथ झांसी में पाया गया. फिर बहराइच, हमीरपुर और कानपुर में 19.2, इसके अलावा फुरसतंगज में 18.8 डिग्री अधिकतम तापमान पाया गया है. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी जरूर हुई है. लेकिन प्रदेश में इससे ठंडक पर असर नहीं पड़ा. तेज हवाएं चलने के चलते गलन और भी ज्यादा महसूस होने लगी है.