‘बॉथरूम की जगह कॉकपिट खोलने लगा’, पैसेंजर की हरकत से फ्लाइट में हड़कंप, 9 यात्री हिरासत में

बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की. हालांकि, पायलट ने सतर्कता दिखाई, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई. सीआईएसएफ ने नौ युवकों को हिरासत में लिया है, पूछताछ जारी है.

पैसेंजर की हरकत से फ्लाइट में हड़कंप Image Credit:

बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 में सोमवार को हंगामा मच गया. कुछ यात्रियों ने उड़ान के दौरान कॉकपिट डोर खोलने की कोशिश की. जिससे विमान अंदर यात्रियों से लेकर पायलट तक घबरा गए थे. ताज्जुब की बात है कि इन यात्रियों के पास सही पासकोड भी थे, लेकिन कैप्टेन ने डर से दरवाजा नहीं खोला.

आरोपी युवक ने कॉकपिट डोर के सिक्योरिटी कोड को प्रेस किया. जिससे कॉकपिट के सारे लोग अलर्ट मोड पर आ गए. पायलट सिद्धार्थ शर्मा ने सूझबूझ दिखाई और दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. इसके बाद तुरंत एटीसी को सूचना दी गई. वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान लैंड होते ही CISF ने नौ युवकों को हिरासत में ले लिया.

युवक ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश क्यों की?

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यह हरकत मणी नामक युवक ने किया, जो कि 9 लोगों के ग्रुप में शामिल था. विमान के मौजूद यात्रियों को कोई हानि नहीं हुई है. विमान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लैंडिंग के समय अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई थी और फिलहाल इसकी जांच चल रही है.

वहींस, घटना के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और संदिग्धों से लगातार पूछताछ जारी है. डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि पूछताछ चल रही है, इसके बाद जल्द ही आगे की जानकारी दी जाएगी. हालांकि, अभी तक युवक ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश क्यों की, और पासकोड कहा से मिला ये पता नहीं चल पाया है.

वाशरूम की तलाश में कॉकपिट के पास पहुंचा!

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 सुबह 8 बजे के बाद बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी. जानकारी के मुताबिक, मणी ने पूछताछ में बताया कि वो पहली बार विमान से यात्रा कर रहा था. वह वाशरूम की तलाश करते-करते कॉकपिट डोर के पास तक पहुंच गया था. उसे फ्लाइट के नियम-कानून की जानकारी नहीं थी.

वहीं, करीब सात घंटे से आरोपियों से पूछताछ जारी है. अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. फूलपुर थाने से बताया गया कि सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ के बाद और एयरपोर्ट अथॉरिटी के निर्णय पर ही एफआईआर दर्ज की जाएगी. इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.