एक बच्चे ने ‘रोका’ हवाई जहाज… बनारस में रनवे से वापस लौटा एयर इंडिया का विमान, हैरान कर देगी वजह

वाराणसी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का एक विमान 8 महीने के बच्चे के रोने के कारण रनवे से वापस लौट आया. बच्चे को दिल का दौरा पड़ने का संदेह हुआ, जिसकी वजह से क्रू ने विमान को रोका. मेडिकल जांच में बच्चा पूरी तरह स्वस्थ पाया गया. इसके बाद करीब एक घंटे की देरी से विमान ने उड़ान भरा. अधिकारियों के अनुसार, विमान उड़ान भरते समय छोटे बच्चों में घबराहट होना सामान्य है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी में में शुक्रवार को एक हैरान करने वाली घटना हुई. यहां एक आठ महीने के बच्चे की वजह से एयर इंडिया के विमान को रनवे से वापस लौटना पड़ा. इससे करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही. हालांकि बाद में सबकुछ ठीक होने पर विमान ने फिर से उड़ान भरी. घटना शुक्रवार की की सुबह का है. दरअसल बाबतपुर एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली के विमान आईएक्स 1223 में उड़ान भरने को तैयार था. विमान में उस समय कुल 167 यात्री सवार थे.

इन यात्रियों में वाराणसी के रहने वाले एक पति-पत्नी भी अपने आठ माह के बच्चे के साथ सवार थे. विमान को अपने निर्धारित समय सुबह 9:55 बजे उड़ान भरनी थी. इसके लिए विमान रनवे पर आ गया और उड़ान भरने ही जा रहा था कि बच्चे ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया. वह बार बार अपने सीने में हाथ रगड़ने लगा. यह देखकर पहले तो उसके मां-बाप परेशान हो गए. तुरंत इसकी जानकारी क्रू मेंबर को दी गई. स्थिति चिंताजनक जानकर क्रू मेंबर ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क किया और हालात से अवगत कराया.

एप्रन वापस लौटा विमान

संकेत हार्ट अटैक जैसे थे, ऐसे में एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने भी कोई रिस्क लेने की अपेक्षा विमान को रोक लेना ही बेहतर समझा और फिर एटीसी के निर्देश पर विमान को वापस एप्रन पर लाया गया. इसके बाद तुरंत विमान में पहुंची मेडिकल टीम ने बच्चे की जांच पड़ताल की. इस दौरान बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया. फिर करीब एक घंटे तक बच्चे को खुली हवा में रखा गया, वहीं जब बच्चा नॉर्मल हो गया तो उसके मां-बाप की अनुमति के बाद विमान ने फिर से उड़ान भरी.

छोटे बच्चों को होती है दिक्क्त

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक पहली बार विमान में यात्रा के समय इस तरह की दिक्क्त किसी को भी हो सकती है. खासतौर पर छोटे बच्चों में यह समस्या कॉमन सी है. अक्सर विमान के उड़ान भरते समय बच्चों में घबराहट की स्थिति बन जाती है. हालांकि यह कोई बहुत बड़ी या चिंताजनक समस्या नहीं है. इसलिए इस तरह की परिस्थिति को देखते हुए मौके पर फैसला लिया जाता है. इस मामले में भी तत्काल विमान को रोककर बच्चे को नॉर्मल होने का इंतजार किया गया.