यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला! काशी-विंध्य क्षेत्र के गठन को मंजूरी; शामिल होंगे ये सात जिले
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने पूर्वांचल के विकास को गति देने के लिए बड़ा लिया है. काशी-विंध्य क्षेत्र (KVR) के गठन को मंजूरी दी गई है. इसमें वाराणसी और विंध्याचल मंडल के सात जिले शामिल होंगे. यह क्षेत्र एक आर्थिक जोन के रूप में विकसित होगा, जहां औद्योगिक, पर्यटन और कृषि पर जोर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके अध्यक्ष होंगे.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्वांचल के विकास को गति देने के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. राज्य कैबिनेट ने काशी-विंध्य क्षेत्र (Kashi-Vindhya Region-KVR) के गठन को मंजूरी दे दी है. राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) की तर्ज पर बनने वाले इस नए विकास क्षेत्र में वाराणसी और विंध्याचल मंडल के सात जिले शामिल किए गए हैं.
यह फैसला पूर्वांचल की लगभग दो करोड़ की आबादी वाले इस क्षेत्र को एक आर्थिक जोन के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. काशी-विंध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण का कुल क्षेत्रफल 23,815 वर्ग किलोमीटर होगा, जिसमें सोनभद्र सबसे बड़ा (6788 वर्ग किमी) और भदोही सबसे छोटा (1015 वर्ग किमी) जिला है.
मुख्यमंत्री योगी होंगे काशी-विंध्य क्षेत्र के अध्यक्ष
काशी-विंध्य क्षेत्र में वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल हैं. प्राधिकरण की संरचना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके अध्यक्ष होंगे. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)-प्रमुख सचिव (आवास), सदस्य सचिव वाराणसी मंडलायुक्त और सदस्य में विंध्याचल मंडलायुक्त सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे.
क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण नागरिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. औद्योगिक जोन, टूरिज्म और कृषि पर विशेष जोर दिया जाएगा. इस क्षेत्र को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिससे निवेश और व्यापार बढ़ेगा. सरकार पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं, प्राधिकरण का विकास बिना अतिरिक्त वित्तीय भार के किया जाएगा.
नीति आयोग ने की थी विकास के लिए सिफारिश
नीति आयोग ने काशी और विंध्य क्षेत्र के सतत विकास के लिए विशेष सिफारिशें दी थीं, जिन्हें लागू किया जा रहा है. प्राधिकरण खुद मास्टर प्लान तैयार करेगा और उसकी मंजूरी देगा. अब शासन स्तर से अनुमति की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी. एक-दो दिन में गठन की अधिसूचना जारी होने की संभावना है.
