नोएडा में इस वीकेंड सुहाना होगा मौसम, यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट; कई नदियों में बाढ़ का खतरा
वीकेंड में आज आप बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं क्योंकि मौसम विभाग ने नोएडा में बारिश की संभावना फिलहाल नहीं जताई है. लखनऊ में बारिश होने के आसार आज हैं, जानते हैं यूपी के अलग-अलग जिलों के मौसम और बाढ़ का हाल.

उत्तर प्रदेश कई जिले बीते 2 दिनों ने बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज और 3 अगस्त को नोएडा में बारिश की संभावना नहीं है. वहीं 4 अगस्त को यहां बारिश हो सकती है. 2 अगस्त को नोएडा का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है. वहीं राजधानी लखनऊ में 2 और 3 अगस्त को बारिश होने की संभावना जताई गई है.
तेज हवाएं और बिजली चमकने के साथ मानसून का पूरा असर यहां देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आसमान में काले बादलों का साया बना रहेगा. यहां अधिकतम आद्रता 90 और न्यूनतम आद्रता 70 बनी रह सकती है. इस पूरे हफ्ते यहां बारिश का मौसम बना रहने की संभावना है.
वाराणसी और मेरठ का मौसम
महादेव की नगरी काशी में भी आज बारिश होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि वाराणसी में आज तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. यहां का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस है.

वहीं मेरठ में भी आज हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 3 अगस्त को यहां बारिश होने के आसार नहीं हैं. वहीं 4 अगस्त को यहां तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन यहां के तापमान में एक डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है.
ये जिले बाढ़ से हैं प्रभावित
उत्तर प्रदेश का पूर्वी इलाका बाढ़ से ज्यादा प्रभावित है. केन और बेतवा नदी के जलस्तर के बढ़ने की वजह से बांदा का कई हिस्सा पूरी तरह से डूबा हुआ है. लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं.

वहीं यमुना और गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से प्रयागराज, वाराणसी और गंगा नदी के किनारे बसे शहरों और गांवों में बाढ़ की वजह से हालात खराब हैं. यमुना नदी बांदा में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.



