काशी में धार्मिक पर्यटन का नया रिकॉर्ड, 4 साल में 26 करोड़ भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

श्री काशी विश्वनाथ धाम ने धार्मिक पर्यटन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. काशी कॉरिडोर बनने के बाद यह अब तक 26 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है. यही नहीं बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं.

काशी विश्वनाथ धाम: 4 साल में 26 करोड़ श्रद्धालु

श्री काशी विश्वनाथ धाम ने लोकार्पण के चार सालों में 26 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है. 13 दिसंबर 2021 को नव्य-भव्य धाम के विस्तार और उन्नत सुविधाओं ने धार्मिक पर्यटन में नया अध्याय जोड़ा है. बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा ने भक्तों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि की है, जिससे यह धाम सनातन संस्कृति का प्रमुख केंद्र बन गया है.

यही नहीं बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी बाबा विश्वनाथ धाम की आभा से खींचे चले आ रहे है. योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा काशी का चतुर्मुखी विकास, श्री काशी विश्वनाथ धाम का विस्तार, सुविधा, सुगमता और सुरक्षा के चलते बाबा के भक्तों ने महादेव के दरबार में हाज़िरी का कीर्तिमान बना दिया है.

शिव भक्तो की संख्या में कई गुना वृद्धि

मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा का अच्छा प्रबंध किया गया है. ठंड बरसात और गर्मी में तेज धूप से बचाने के लिए जर्मन हैंगर, कूलर, पीने का पानी, निशुल्क व्हील चेयर समेत कई सुविधाएं हैं, जिसने शिव भक्तों को बाबा के चौख़ट तक पहुंचने की राह आसान कर दी है.

काशी विश्वनाथ धाम परिसर का लगभग तीन हज़ार वर्ग फुट से, लगभग पांच लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में विस्तारित होने के बाद धाम में सनातनियो का दर्शन के लिए तांता लगा रह रहा है. नव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम का 13 दिसम्बर 2021 के लोकार्पण होने के बाद बाबा के दरबार में हाज़िरी लगाने वाले शिव भक्तो की संख्या में कई गुना वृद्धि हो गई है.

इस साल अबतक 6 करोड़ से ज्यादा भक्त पहुंचे

काशी विश्वनाथ धाम परिसर के लोकार्पण के बाद साल 2021 में 13 से 31 दिसंबर के बीच 48,42,716 भक्तों ने बाबा के दर्शन किए थे. वहीं, 2022 में 7,11,47,210 श्रद्धालु, 2023 में 5,73,10,104 भक्त, 2024 में 6,23,90,302 और इस साल 2 दिसंबर तक कुल 6,66,66,511 भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाज़िरी लगा चुके हैं.