Cough Syrup Case: CA Vishnu Kumar के फर्म पर SIT का छापा, मिला ये सामान!

वाराणसी में कोडीन कफ सिरप केस की जांच तेज कर दी गई है. सोनभद्र की एसआईटी टीम अन्नपूर्णा एन्कलेव कॉलोनी पहुंची, जहां सीए विष्णु कुमार अग्रवाल की फर्म पर छापा मारा. वित्तीय लेन-देन में फर्जीवाड़े का आरोप है. करीब 25 करोड़ के फर्जी ट्रांजेक्शन सामने आए. शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया कि फर्जी फर्मों से झारखंड, बांग्लादेश तक सप्लाई की जा रही थी. फिलहाल शुभम जायसवाल फरार है और उसने आज एक वीडियो भी जारी किया है.