Cough Syrup केस में ED का कड़ा शिकंजा, Varanasi में कई ठिकानों पर धड़ाधड़ छापे

वाराणसी कफ सिरप कांड में ED की देशव्यापी छापेमारी जारी है. शुक्रवार को तीन राज्यों में 25 ठिकानों पर ईडी का छापा पड़ा, जिसमें शुभम जायसवाल के तीनों मकान भी शामिल है. सहयोगी देवेश के खोजवां स्थित घर पर भी रेड हुई. कुछ दिन पहले इन मकानों पर नोटिस चस्पां किए गए थे. फरार शुभम दुबई भाग गया है, जबकि उसके पिता भोला को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा अलोक सिंह, अमित सिंह, सीए विष्णु अग्रवाल के ठिकाने भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है.