देव दीपावली पर Varuna River पर मिली अव्यवस्थाओं को लेकर दिखा लोगों में गुस्सा
वाराणसी में देव दीपावली पर गंगा घाटों की 15 लाख दीयों की रोशनी ने दुनिया को मोहित किया, लेकिन वरुणा नदी के किनारे गंदगी का ढेर देखकर स्थानीय लोग भड़क गए. रामनगर-राजघाट पुल के नीचे प्लास्टिक, कचरा और सीवेज का अम्बार मिला. VVIP मूवमेंट गंगा किनारे होने से प्रशासन ने वहां चमक-दमक दिखाई, लेकिन वरुणा को नजरअंदाज कर दिया. नाराज लोगों ने कहा कि गंगा साफ है, लेकिन वरुणा गंदी… ये दोहरा चरित्र क्यों? देव दीपावली में करोड़ों खर्च, वरुणा सफाई पर 0 रुपये.




