काशी में मॉरीशस के पीएम का गर्मजोशी से स्वागत, 11 सितंबर को PM मोदी से मिलेंगे
मॉरीशस के पीएम नवीन चंद्र रामगुलाम अपनी फैमिली के साथ काशी पहुंचे हैं. इस दौरान पूरे प्रोटोकॉल के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ. 11 सितंबर को उनकी PM मोदी से मीटिंग होनी है, जहां दोनों देशो के प्रमुख द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
मॉरीशस के पीएम नवीन चंद्र रामगुलाम अपनी फैमिली के साथ 3 दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इसी बीच काशी में उनका भव्य स्वागत किया गया. उनकी पत्नी वीणा रामगुलाम भारतीय परिधान में नजर आईं. 11 सितंबर को PM मोदी के साथ उनकी मीटिंग होनी है, जहां दोनो नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता होगी. इसमें दोनों देशों के बीच सकारात्मक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी. मॉरीशस के पीएम का ये दौरा भारत और मॉरिशस के संबंधों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.
राज्यपाल ने किया रिसीव
लाल बहादुर शास्त्री एअरपोर्ट पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना उन्हें रिसीव करने पहुंचे. यूपी सरकार में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि मॉरीशस हमारी संस्कृति के काफी करीब है. ऐसे में वहां के पीएम के काशी दौरे से दोनों देशों के रिश्ते और बेहतर होंगे.
दयालु ने कहा कि मॉरीशस में बड़ी तादद में भारतीय समुदाय रहता है. ये समुदाय आज भी खुद को धर्म- अध्यात्म से जोड़कर रखे हुए है. उन्होंने बताया कि मॉरीशस के लोगों ने भारत से गंगा जल ले जाकर वहां गंगा तालाब बनाया है, जो उनकी धार्मिक आस्था को दिखाता है.
मॉरिशस के PM का भारतीय कनेक्शन
आयुष मंत्री ने मॉरीशस के PM की भारतीय कनेक्शन को भी बताया. उनका कहना है कि PM रामगुलाम के पूर्वज गिरमिटिया मजदूर के तौर पर मॉरीशस गए थे. भारतीय समुदाय ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से दुनिया में हर जगह अपना स्थान बनाया. मौजूदा वक्त में उनके वंशज मॉरीशस के प्रमुख के पद पर हैं, जो कि गर्व का विषय है. बीजेपी MLC धर्मेंद्र सिंह भी एअरपोर्ट से होटल ताज तक उनके स्वागत में नजर आए.