Varanasi के इस खुफिया गोदाम में चल रहा था कफ सिरप का काला खेल!
वाराणसी के सुजाबाद इलाके में खुफिया गोदाम से कफ सिरप का काला खेल बेनकाब हुआ. कोडीन युक्त सिरप का अवैध कारोबार ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर के भेष में चल रहा था. एसआईटी ने 30 हजार बोतलें जब्त कीं, जिनकी कीमत 63 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने गोदाम के मालिक की तलाश शुरू कर दी है. इस बीच मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल अभी भी फरार है. इससे पहले भदवार गोदाम से 93 हजार बोतलें बरामद की गई है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही थी.




