‘वो मेरी बीवी को OYO ले जाएगा…’, पत्नी के अवैध संबंध से परेशान युवक ने दी जान

वाराणसी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चोलापुर के रहने वाले युवक ने पारिवारिक क्लेश से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी. सुसाइड से पहले 7 मिनट 29 सेकेंड का वीडियो बनाया, जिसमें पत्नी की बेवफाई और सास के तानों का दर्द बयां किया. उसने बोला कि मेरी पत्नी का किसी और से अफेयर है, सास लगातार प्रताड़ित करती थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पत्नी और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. परिवार में मातम का माहौल है.