बांके बिहारी को आज नहीं मिला बाल भोग, सदियों बाद क्यों टूटी मंदिर की परंपरा? हैरान कर देगी वजह

वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी को आज सदियों बाद समय पर बाल भोग नहीं मिला, जिससे मंदिर में तनाव फैल गया. हलवाइयों के समय पर न पहुंचने और भंडारी को भुगतान में देरी को इसकी वजह बताया गया है. इसको लेकर गोस्वामी समाज में गहरा आक्रोश है. गोस्वामियों ने मंदिर की हाई पावर कमेटी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है.

बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन

वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी को आज सुबह समय पर बाल भोग नहीं मिल पाया. इसकी वजह से भगवान काफी देर तक भूखे बैठे रहे. सदियों बाद बने ऐसे हालात की वजह से मंदिर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. काफी अफरा-तफरी के बीच घंटों बाद भोग प्रसाद बना. इसके बाद भगवान को राजभोग परोसा गया. यह स्थिति मंदिर में कोई पहली बार नहीं बनी है. इससे पहले सफला एकादशी को भी ठाकुर जी को भूखे रहना पड़ा था.

इस अव्यवस्था को लेकर सेवायत गोस्वामी समाज में काफी आक्रोश है. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की हाई पावर कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि हलवाइयों के समय पर ना आने की वजह से आज ठाकुर बांके बिहारी जी महाराज को समय पर भोग नहीं लग पाया है. उन्होंने बताया कि इस अव्यवस्था के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. कोशिश की जा रही है कि दोबारा ऐसी स्थिति ना बने.

कमेटी पर फूटा आक्रोश

ठाकुर जी को समय पर भोग प्रसाद नहीं मिलने पर गोस्वामी समाज के लोगों ने मंदिर में हंगामा खड़ा कर दिया. मंदिर के गोस्वामी हिमांशु ने हाई पावर कमेटी की नीयत पर ही सवाल उठा दिया. कहा कि इस कमेटी के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि वह मंदिर की व्यवस्था संभाल सके. जबकि इस कमेटी का गठन ही व्यवस्था बनाने के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि हालात देखकर यही लग रहा है कि कमेटी के सदस्य मंदिर के बजाय अपने हित साधने में लगे हैं.

क्यों बनी ऐसी स्थिति?

इतने हंगामे के बाद भी अभी तक साफ नहीं हो सका है कि ऐसी स्थिति क्यों बनी. हिमांशु गोस्वामी के मुताबिक ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के भंडारियों को यदि समय पर भुगतान किया जाता तो ऐसी स्थिति नहीं बनती. इसके लिए उन्होंने सीधा सीधा मंदिर कमेटी को जिम्मेदार बताया है. उधर, सेवायत दिनेश गोस्वामी ने बताया कि हलवाई के कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच पाए. इसकी वजह से भोग प्रसाद बनाने में देरी हुई है. वहीं कुछ लोग हलवाइयों के समय पर नहीं पहुंचने की वजह घना कोहरा बताया है.