गाजियाबाद-मेरठ में हल्की बारिश, नोएडा-मथुरा समेत 21 जिलों में सताएगी गर्मी; जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश ने खूब तबाही मचाई, लेकिन अब राहत मिलती नजर आ रही है. आज गाजियाबाद, मेरठ में हल्की बारिश होगी जबकि नोएडा, मथुरा जैसे 21 जिलों में गर्मी रहेगी. मौसम विभाग ने प्रदेश के 54 जिलों में आज छिटपुट बारिश की संभावना जताई है. इस संबंध में मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने ताजा बुलेटिन जारी किया है.

आज का मौसम

उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में तबाही मचाने के बाद मानसून ने अब थोड़ी राहत दी है. अब पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर खत्म होने की कगार पर है. आज रविवार को ही प्रदेश के गाजियाबाद-मेरठ से लेकर सहारनपुर, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, बनारस, सोनभद्र समेत उत्तरी हिस्से के अलावा ललितपुर, झांसी बांदा, चित्रकूट समेत बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों समेत 54 जिलों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

वहीं नोएडा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, मैनपुरी, कानपुर, रायबरेली, अमेठी और प्रतापगढ़ समेत शेष 21 जिलों में उमस और गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने आज के संभावित मौसम को लेकर संभावना जारी की है. ताजा बुलेटिन में मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में कहीं भी ना तो भारी बारिश की संभावना जताई है, और ना ही कहीं पर मध्यम बारिश के ही आसार बताए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक आज जिन 54 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है, वहां गर्मी और उमस से लोगों को काफी परेश्पाानी होने की संभावना है. वहीं जिन 21 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, वहां गर्मी से बुरा हाल हो सकता है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश वासियों को इन दोनों ही परिस्थितियों के प्रति जागरुक किया है.

कल हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन में कल यानी सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. यह बारिश का दौर तीन दिन यानी 10 सितंबर तक जारी रह सकता है. इस दौरान कुछ इलाकों में झमाझम बारिश तो कुछ में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसी प्रकार 11 और 12 सितंबर को प्रदेश के दोनों ही हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं. इसी बारिश के साथ उम्मीद है कि सर्दी दस्तक दे दे. हालांकि हल्की सर्दी के बीच भी रह रह कर हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है.

बढ़ेगा तापमान

मौसम की ताजा परिस्थितियों के बीच उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह तापमान कुछ बढ़ा रहेगा. शनिवार को ही प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. संभावना है कि इस हफ्ते अधिकतम तापमान बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 31 ℃ पहुंच सकता है. हालांकि इसके बाद तापमान में धीरे धीरे गिरावट आ सकती है.