यूपी में ठंड ने लिया यू-टर्न! तापमान में हुई बढ़ोतरी, लेकिन शीतलहर को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ये राहत एक ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है. दिसंबर के पहले हफ्ते ठंड बढ़ने की आशंका है. इस दौरान तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.

उत्तर प्रदेश में मौसम Image Credit:

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों न्यूनतम तापमान में कमी आई थी. लेकिन अब इसमें फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. कुछ दिनों पहले जो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा था. अब वह 10 डिग्री के आसपास चला गया है. हालांकि, सुबह के वक्त कोहरे की स्थिति बनी हुई है और हवाओं में गलन भी महसूस हो रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं के कारण दिन के तापमान में थोड़ी राहत मिलेगी. ये राहत एक ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है. दिसंबर के पहले ठंड बढ़ने की आशंका है. इस दौरान तापमान में काफी ज्यादा गिरावट आ सकती है. यह 4 से 5 डिग्री तक गिर सकता है.

कैसा रहा पिछले 24 घंटे का मौसम

फिलहाल तो पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम ग्रीन जोन की स्थिति में है. हालांकि, सुबह के वक्त छिछले कोहरे जरूर छा सकता है.  20 से 25 नवंबर तक प्रदेश में मौसम को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इटावा में सबसे कम 9.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. फिर कानपुर में 10 और लखनऊ में 13.5 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया. अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो बहराइच 31.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला रहा. फिर कानपुर 30.4, लखनऊ 29.7 और शाहजहांपुर में 29.2 मैक्सिम टेंपरेचर पाया गया.

पॉल्यूशन खतरनाक स्तर पर

प्रदूषण के चलते प्रदेश के बड़े महानगरों में रहने वाले लोग परेशान हैं. नोएडा में आज भी एक्यूआई 392 दर्ज किया गया. वहीं , गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 446 रिकार्ड किया गया. मेरठ भी सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल है. यहां एक्यूआई 284 दर्ज किया गया. इसके अलावा लखनऊ और वाराणसी में एक्यूआई 186 और 156 पाया गया.

अस्पतालों में बढ़ रहे सांस संबंधी मरीज

बता दें पॉल्यूशन की जिस तरह की स्थिति है वह बेहद चिंताजनक है. अस्पतालों में श्वसन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. अगर ऐसे ही हालत रहे तो बहुत लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा. इस स्थिति में खुद का ख्याल रखने की सख्त जरूरत है. जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.