3 बीघा जमीन गिरवी रख साजी बारात, अग्नि के सामने 7 फेरे भी लिए; लेकिन विदाई से पहले फरार हो गई दुल्हन
बाराबंकी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दूल्हे ने शादी के लिए 3 बीघा जमीन गिरवी रखी और कर्ज लिया. बारात धूम-धाम से पहुंची, 7 फेरे भी हुए, लेकिन विदाई से ठीक पहले दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई. इस धोखे से दूल्हा और उसका परिवार सदमे में है, भारी नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक एक युवक अपनी शादी के लिए कर्ज लिया, तीन बीघे जमीन तक गिरवी रख दी और बड़े शान के साथ बारात साज कर ससुराल पहुंचा. वहां विधि विधान से दुल्हन के साथ 7 फेरे लिए. फिर विदाई की तैयारी शुरू हो गई. इसी दौरान पता चला कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. यह खबर मिलने के बाद दूल्हा सदमे में आ गया है.
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में बंकी कस्बा के दक्षिण टोला की है. जानकारी के मुताबिक यह शादी समारोह मंगलवार की रात आयोजित हुआ था. लेकिन बुधवार की अल सुबह यानी विदाई के ठीक पहले दुल्हन पल्लवी संदिग्ध परिस्थिति में घर से फरार हो गई. इसके बाद दूल्हे और लड़की के परिजनों की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले बंशीलाल गौतम की पुत्री पल्लवी की शादी घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम बाबागंज में रहने वाले सुशील गौतम के साथ तय हुई थी.
90 बारातियों के साथ आया दूल्हा
तीन महीने पहले यह रिश्ता तय हुआ था. इसके बाद दूल्हा 11 गाड़ियों में बारात साज कर दुल्हन के घर मंगलवार को शादी के लिए पहुंचा. इसके लिए दूल्हे ने अपनी शान कायम रखने के लिए तीन बीघे जमीन भी गिरवी रखे थे. यहां तक कि शादी में खर्च करने के लिए कुछ नगद रुपये कर्ज भी लिए. इस प्रकार 90 बारातियों के साथ दूल्हा पहुंचा तो लड़की पक्ष ने खूब आवभगत की और विधि विधान से शादी संपन्न कराई गई.
फेरे लेकर भागी दुल्हन
बताया जा रहा है कि दुल्हन ने भी बड़े उत्साह के साथ सभी विधियों में हिस्सा लिया. सभी रस्में पूरी हुई और विदाई के कपड़े पहनने कमरे में गई. जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकली तो लोगों ने जाकर देखा. पता चला कि दुल्हन तो गायब हो गई है. यह खबर मिलते ही उसके परिजनों की तो ऐसी हालत हो गई, मानों बिजली गिर पड़ी हो. उधर, इतना खर्च करने के बाद यह खबर सुनकर दूल्हे का भी बुरा हाल हो गया.
हुआ बड़ा बवाल
इस खबर के बाद थोड़ी देर तक तो वर पक्ष में सन्नाटा छाया रहा, लेकिन फिर लोग भड़क गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई.। इसी बीच बाराती चुपचाप वहां से निकल गए. वहीं दूल्हा और उसका परिवार के लोग शादी में हुए भारी खर्च की भरपाई की मांग पर अड़ गए. वधू पक्ष पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, लेकिन उनकी कोई दलील काम नहीं आई. हंगामे की सूचना पर बंकी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले में हस्तक्षेप की कोशिश की, लेकिन किसी भी पक्ष ने अब तक कोई शिकायत नहीं दी है.