इटावा में 2.4 डिग्री तापमान तो गोरखपुर में भी भयंकर ठंड, नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी के 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान चार डिग्री लुढ़ककर पांच डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, इटावा में तो पारा 2.4 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल, कड़ाके की ठंड से इतनी जल्द राहत नहीं मिलने वाली है.

यूपी में भीषण ठंड जारी है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कई जिलों में तकरीबन 3 से 4 डिग्री पारा गिरा है. हालांकि, 05 जनवरी यानी सोमवार को आसमान में धूप निकली है. ऐसे में माना जा रहा था कि तापमान में बढ़ोतरी होगी. लेकिन पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने ऐसा नहीं होने दिया.

इन शहरों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने 06 जनवरी यानी मंगलवार को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, नोएडा और गाजियाबाद समेत तकरीबन 15 से अधिक जिलों में घना कोहरे का अलर्ट जारी किया था. ऐसे में इन जिलों में सुबह-सुबह भारी कोहरा नजर आया है. कई शहरों में तो विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की गई.

3 डिग्री से भी नीचे पहुंचा पारा

बता दें गोरखपुर में न्यूनतम तापमान चार डिग्री लुढ़ककर पांच डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम था. वहीं, अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो इटावा में सबसे ठंडा जिला रहा है. यहां न्यूनतम तापमान 2.4 रिकॉर्ड किया गया. फिर, बहराइच में 3, गोरखपुर में 5 और सुल्तानपुर में 5.4 न्यूनतम तापमान रहा.

अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो चुर्क में 18.4 सबसे अधिक टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया. फिर हमीरपुर, बांदा 18.2 और वाराणसी में 17.6, कानपुर में 17.4 न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. बता दें कि अधिकतम तापमान में भी पिछले कुछ दिनों में भारी गिरावट देखी गई है.

कोहरे में आएगी कमी लेकिन ठंड रहेगी बरकरार

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में कोहरे में कमी आ सकती है. लेकिन पारा में गिरावट देखी जाएगी. बर्फीली हवाएं अभी प्रदेश में जारी रहेंगी. हालांकि, दिन के वक्त के तापमान में धूप के चलते जरूर कमी आ सकती है. फिलहाल, तो प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.