यूपी में गिरने लगा पारा, बढ़ने लगी है ठंड, सर्दी को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

यूपी अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके चलते गुलाबी ठंड का एहसास बढ़ गया है. फिलहाल, प्रदेश में ग्रीन जोन की स्थिति है. अगले हफ्ते तक बारिश की आशंका नहीं है. लेकिन दीपावली तक ठंड में जरूर बढ़ोत्तरी हो सकती है.

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल Image Credit:

प्रदेश में अब ठंड दस्तक देने लगी है. दिन के समय आसमान साफ नजर आ रहा है. धूप हो रही है, लेकिन रात के वक्त ठंडक का एहसास बढ़ गया गै. इसके चलते न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. फिलहाल, मौसम विभाग के मुताबिक दीपावली तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. इस दौरान कहीं भी बारिश की आशंका नहीं है. प्रदेश में फिलहाल ग्रीन जोन की स्थिति है. हालांकि, इस दौरान मौसम में ठंडक बनी रहेगी. दीपावली के बाद इसमें और इजाफा होगा. ऐसी स्थिति में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है.

न्यूनतम तापमान में आई गिरावट

पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतर जगहों पर मौसम शुष्क नजर आया. लेकिन इस दौरान न्यूनतम तामपान में भारी गिरावट देखी गई. इटावा में सामान्य से 4.8 डिग्री कम तापमान दर्ज किया गया. यहां सबसे पारा 15.6 डिग्री सेल्सियस पाया गया. वहीं, कानपुर में 16.0 तापमान पाया गया. इसके अलावा नजीबाबाद में 18, आगरा 18.1 और बरेली में 18.2 डिग्री टेंपरेचर दर्ज किया गया.

अधिकतम तापमान सामान्य रहा

प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य रहा. ओरई में 35.4 तो कानपुर में 33.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, बहराइच में 33.4 तो प्रयागराज और गोरखपुर में में 32.6 डिग्री तापमान दर्ज किया है. विशेषज्ञों के अनुसार न्यूनतम तापमान में भले गिरावट आ रही है लेकिन अभी कुछ दिन अधिकतम तापमान ऐसे ही बना रहेगा.

गुलाबी ठंड की दस्तक

मौसम विभाग के मानें तो उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाएं चलने लगी हैं, जिससे गुलाबी ठंडक का एहसास हो रहा है. घरों में पंखे, एसी और कूलर को बंद करने की नौबत आ गई हैं. रात में ठंडक के चलते पतले कंबल को निकालने की जरूरत पड़ गई है. फिलहाल, जिस तरह न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है माना जा रहा है कि हफ्ते-डेढ़ हफ्ते में अच्छी-खासी ठंडक महसूस होने लगेगी.

Latest Stories

कफ सिरप के बाद इलेक्ट्रॉल बना जानलेवा? कानपुर में 4 साल के बच्चे की मौत, मां की भी की हालत बिगड़ी

नाबालिग लड़की, 30 साल का युवक और सैकड़ों बाराती… शाहजहांपुर में खुलेआम धर्मांतरण पर हिन्दू संगठनों ने काटा बवाल

सहारनपुर SIR सर्वे: वोटर सउदी अरब में, भाइयों ने कर दिए फर्जी साइन; अब पहुंचे सलाखों के पीछे

नोएडा एयरपोर्ट का भव्य उद्घाटन टला, टेंट-पंडाल हटाने शुरू; एयरड्रोम लाइसेंस न मिलने से फिरा पानी

मुरादाबाद: खेत में महिला की खोपड़ी और कटे हाथ-पैर मिलने से हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस

‘सलमान खान के साथ स्टेज शेयर मत करना…’, Bigg Boss फिनाले से पहले पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी