बहराइच में भेड़िए का आतंक, एक हफ्ते में दो की मौत-चार गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक आक्रामक रूप ले रहा है. भेड़िये ने कई गांवों अलग-अलग लोगों पर हमला किया है. भेड़िये के हमले की वजह से एक हफ्ते में दो लगों की मौत हो गई है. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िए की दहशत बढ़ती जा रही है. बीते एक हफ्ते में ताबड़तोड़ 6 हमलों में मासूम की जान चली गई. वहीं महिला समेत युवक घायल है. महिला का इलाज शहर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इस मामले में डीएफओ ने बताया कि दूसरे जिलों की टीम को बुलाकर मदद ली जा रही है. वहीं पिंजरा भी पकड़ने के लिए लगवाया जा रहा है. ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है. जिले के बौंडी थाना क्षेत्र इलाके में भेड़ियों ने रात से ताबड़तोड़ तीन लोगों पर हमला कर लोगों में दहशत फैला दी है.
इसमें मंझारा तौकली बभननपुरवा की रहने वाली 60 साल की शिव प्यारी घर के पास बंधी गाय को रोटी खिला रही थीं. जिन पर भेड़िया ने पीछे से हमला कर घायल कर दिया. इन्हें शहर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉ. रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि गले व सिर में गंभीर जख्म है. भर्ती करके इलाज किया जा रहा है.
अलग-अलग जगहों पर भेड़िये का आतंक
वहीं दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के सिपहिया हुलास गांव की है. यहां के रहने वाले 18 साल के आदर्श शुक्ला पुत्र देवचंद शुक्ला ने बताया कि वह चारपाई पर लेटे हुए थे. अचानक ही उन पर भेड़िया ने हमला कर दिया. जिस पर उनके पास रखी कुर्सी से उन्होंने जब मारना शुरू किया व शोर मचाना शुरू किया तो भेड़िया जंगल की ओर भाग गया. वहीं तीसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के भौंरी बहोरवा गांव का है. यहां मां राज श्री अपनी तीन महीने की बेटी संध्या को देर रात करीब 3 बजे गोद में दूध पिला रही थी.
इसी दौरान भेड़िया उनके गोद से बच्चे को उठा ले गया. शोर मचाने पर सभी लोग दौड़े. मगर बच्ची का पता नहीं चल सका. इस मामले में सुबह घर से काफी दूरी पर मासूम का कपड़ा व हाथ में पहना ब्रेसलेट दिखाई दिया. जब आसपास में देखा गया तो मासूम का अधखाया हुआ सिर का हिस्सा बरामद हुआ. इससे मासूम की पहचान हो सकी. वहीं चौथी घटना मंझारा तौकली के नरेश पुरवा की रहने वाली सारथी देवी पर भेड़िये ने पीछे से हमला किया. वहीं दूसरी तरफ़ हरिराम पुरवा के रहने वाली मदन के गर्दन के ऊपर भेड़िये ने हमला किया.
बुजुर्ग महिला को किया घायल
इसके अलावा बौंडी के नंदवल गांव का है. यहां 70 साल की बुजुर्ग महिला चन्द्रा देवी पर भी भेड़िये ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएफओ बहराइच राम सिंह यादव ने पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने बताया कि लगातार कई हमले हुए हैं. इसको लेकर गांववालों को जागरूक किया जा रहा है.
कई दूसरे जिलों से टीम को बुलाया गया है. ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. साथ ही पिंजरा भी पकड़ने के लिए लगाया जा रहा है. आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. लगातार हो रहे भेड़िए के हमले से गांववालों में दहशत का माहौल है. गांववालों का कहना है कि कोई भी इन दहशत फैलाने वाले भेड़ियों को अभी तक पकड़े जाने का कोई भी इतंजाम नहीं किया गया है.
पिछले साल भी भेड़ियों ने मचा रखा था आतंक
पिछले साल जिले के महसी इलाके समेत दूसरे जगहों पर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा था. भेड़ियों के हमले में 10 बच्चों समेत एक महिला की जान चली गई थी. वहीं करीब 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. वन विभाग ने अलग-अलग इलाकों में करीब 6 आदमखोर भेड़िये पकड़े थे. कई महीनों तक लोग दहशत थे. रात-रातभर जागकर उन्हें पहरेदारी करनी पड़ रही थी.