‘योगीजी के CM बनने पर उनके घर को मैंने ही सजाया था’, विवाद पर BJP सांसद निशिकांत दुबे का जवाब
दिल्ली में नेतृत्व को लेकर सीएम योगी पर टिप्पणी करने के बाद निशिकांत दूबे के बयान पर चर्चाएं तेज हो गईं. अब अपनी टिप्पणी पर उन्होंने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मैं सीएम योगी का पड़ोसी रहा हूं. हमने उनके घर को सजाया और जीत की खुशी में पटाखे भी फोड़े थे.

भारतीय जनता पार्टी से सांसद निशिकांत दुबे ने मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी पर दिल्ली में जगह खाली नहीं है दिये बयान का जवाब दिया है. बीजेपी नेता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी से मुझे कोई दिक्कत नहीं है. वो 7-8 साल तक मेरे पड़ोसी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री बने, उस दिन हमने उनके घर को सजाया. हमने जीत के जश्न में पटाखे भी फोड़े. लेकिन, मेरा ये कहना है कि जब तक मोदी जी हैं, तो अभी इस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद ही इस विषय पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री मोदी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि देश को 2047 तक अगर विकसित भारत बनना है तो इसके लिए प्रधानमंत्री के विजन और मार्गदर्शन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उससे बढ़िया नेतृत्व दुनिया में कहीं भी नहीं है. इसलिए जो नेतृत्व हमारे पास है, उसीपर ही चर्चा की जानी चाहिए.
पार्टी में नेतृत्व की कमी नहीं है
निशिकांत दुबे ने कहा कि मेरा किसी व्यक्ति से कोई लेना देना नहीं है. भगवान प्रधानमंत्री को स्वस्थ बनाए रखें. वो हमारा नेतृत्व करते रहें. उन्हें जब खुद से लगेगा कि दूसरा कोई नेतृत्व आना चाहिए तो उसके बाद ही विषय पर चर्चा की जानी चाहिए. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नेतृत्व की कमी नहीं है. कई मुख्यमंत्री दो बार चुनाव जीतकर आए हैं. उन्होंने कहा कि मेरा यही मानना है कि भारत को मोदी जी की आवश्यकता है. जब वो हटेंगे, उसके बाद हम तय कर लेंगे कि देश को किसका नेतृत्व दिया जाना चाहिए.
निशिकांत दुबे ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने चुनाव लड़ा था तो वो भी प्रधानमंत्री के नाम पर ही था. जब 2017 में पार्टी को लगा कि वो अच्छा नेतृत्व कर सकते हैं तो उन्हें मौका दिया गया. ऐसे में जब पार्टी को लगेगा कि मोदी जी के बाद कौन है तो पार्टी तय कर लेगी.
क्या दिया था पहले बयान?
सांसद निशिकांत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री हैं, लेकिन दिल्ली की जगह उनके लिए खाली नहीं है. वहीं 20-25 साल बाद क्या सिचुएशन रहेगी, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. 20 साल राजनीति में बहुत बड़ा समय होता है, इसलिए इस तरह के प्रश्न पार्टी में न किसी के मन में है और न किसी के मन में होना चाहिए.