SIR में लापरवाही पर नोएडा डीएम सख्त, 60 BLO पर एफआईआर, मचा हंड़कंप

नोएडा की DM मेधा रूपम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले 60 बीएलओ और 7 सुपरवाइजरों पर FIR के आदेश दिए हैं. इस सख्त कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है. DM की चेतावनी के बाद अब सभी अधिकारी अलर्ट हैं और मतदाता डेटा कलेक्शन व सत्यापन का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है ताकि तय समय से पहले कार्यक्रम संपन्न हो सके.

सांकेतिक तस्वीर

चुनाव आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में हो रहे मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) में लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी तरह के एक मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम नोएडा मेधा रूपम ने 60 BLO एवं 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ एफआईआर के आदेश किए हैं. वहीं बाकी कर्मचारियों को साफ शब्दों में सुधर जाने की चेतावनी दी है. डीएम नोएडा ने यह कार्रवाई जिले के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में की है.

जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम खुद जिले में 4 नवंबर से चल रहे इस कार्यक्रम की निगरानी कर रही हैं. यह कार्यक्रम 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा. इस कार्यक्रम को शुरू करते हुए उन्होंने जिले के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिया था कि सूचना दर्ज करने, सत्यापन और रिपोर्ट अपडेट करने में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बावजूद इसके, जिले में अलग अलग स्थानों से लगातार शिकायतें आ रही थीं.

डीएम के एक्शन से हड़कंप

इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने रैंडम जांच कराई और सही पाए जाने पर संबंधित बीएलओ और सुपरवाइजरों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए हैं. डीएम की इस सख्ती के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन के प्रवक्ता के मुताबिक यह कार्रवाई अभी दादरी, नोएडा और जेवर क्षेत्रों में हुई है; इसमें पाया गया है कि SIR में नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने निर्देशों की अवहेलना की. इसे देखते हुए डीएम ने सख्त तेवर अपनाए हैं.

काम में आई तेजी

डीएम नोएडा के सख्त तेवर को देखते हुए अब केवल बीएलओ ही नहीं, जिले के अन्य अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं. आलम यह है कि जिले भर में पर्चे बांटने से लेकर डेटा कलेक्शन और उसके सत्यापन का काम तेज कर दिया गया है. वहीं गलती होने की आशंका को देखते हुए बांटे गए पर्चों के मिलान का काम भी तेज कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक नोएडा में समय से पहले इस कार्यक्रम को पूरा कर लिया जाएगा.