इस बार तेरा नसीब अच्छा था… गर्लफ्रेंड का आया फोन, फिर तीन दिन बाद मिली फैजल की लाश

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 20 वर्षीय फैजल की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हुई है. उसका शव कब्रिस्तान में मिला, सिर पर ईंटों से वार किए गए निशान थे. पुलिस ने फैजल की प्रेमिका सोनी पर शक जताया है. सोनी ने एक बार पहले भी फैजल पर जानलेवा हमला कराया था.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दर्दनाक घटना हुई है. यहां देहली गेट थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान स्थित ईदगाह के अंदर एक युवक की रक्तरंजित लाश मिली है. युवक का सिर पर ईंटों से कुचलकर मारा गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गुरुवार से लापता इस युवक कह हत्या में उसके गर्लफ्रेंड का हाथ बताया जा रहा है. पुलिस ने शव के पास से एक महिला की चप्पल और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है.

पुलिस केमुताबिक मृतक की पहचान 20 वर्षीय फैजल के रूप में हुई है. फैजल पर चोरी के कई मुकदमे दर्ज थे. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया. इस दौरान फैजल के परिजनों ने उसकी गर्लफ्रेंड सोनी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. बताया कि हाल ही में सोनी उसके भाई को लेकर बरेली गई थी. जहां उसके ऊपर जानलेवा हमला हुआ था. उसकी गर्दन पर ब्लेड से वार किया गया था और मरा हुआ छोड़ कर बदमाश फरार हो गए थे.

पहली बार राहगीर ने बचाई जान

फैजल के भाई ने पुलिस को बताया कि सोनी नाचने गाने वाली लड़की है. उसने बरेली में उसके भाई पर जानलेवा हमला कराया था, लेकिन किसी राहगीर ने उसके भाई को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचा ली. इसके बाद उसने फैजल को फोन भी किया था. कहा था कि तुम्हारा नसीब अच्छा था कि इस बार बच गए. फिर तीन दिन बाद ही उसके भाई का शव कब्रिस्तान के पास मिला है.

पुलिस बोली- शरीर पर नहीं मिले ताजे घाव

अलीगढ़ के ASP मयंक पाठक के मुताबिक शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान थाना रोरावर क्षेत्र निवासी फैजल पुत्र गुड्डू के रूप में हुई. फैजल के खिलाफ चोरी के कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है. उन्होंने बताया कि डेड बॉडी पर चोट के ताजे निशान नहीं मिले है, इसलिए अभी साफ तौर नहीं कहा जा सकता कि उसकी मौत कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Latest Stories