सगी भांजी संग बुजुर्ग मामा ने की हैवानियत, भतीजे ने बुलाई पुलिस; रिश्तों को तार-तार करने वाली कहानी
औरैया में एक 17 वर्षीय लड़की के साथ उसके मामा ने रेप किया. रक्षाबंधन पर अपनी मां के साथ आई पीड़िता को उसके मामा ने अपने पास रोक लिया और 15 अगस्त की सुबह इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की चीख सुनकर आरोपी के भतीजे ने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाली कहानी सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग मामा ने अपनी संगी भांजी के साथ दरिंदगी की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. वहीं पुलिस ने पीडिता का मेडिकल परीक्षण करने के बाद केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. आरोपी रक्षाबंधन से ठीक पहले खुद अपनी भांजी को उसके घर से निनहाल लेकर आया था. इस घटना के संबंध में आरोपी के भतीजे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस के मुताबिक यह वारदात 15 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे की है. 65 वर्षीय आरोपी भूरे सिंह के भतीजे ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि रक्षाबंधन से पहले आरोपी भूरे सिंह अपनी कर लेकर बहन के गांव गया था. वहां से राखी के बहाने अपनी बहन और 17 साल की भांजी को ले आया. यहां रक्षाबंधन के अगले दिन बहन तो अपनी ससुराल लौट गई, लेकिन भांजी को आरोपी ने रोक लिया. इधर, 15 अगस्त की सुबह जब लोग अपने खेतों में गए तो आरोपी ने भांजी को बहाने से कमरे में बुलाया और उसके साथ दरिंदगी की.
भतीजे ने बुलाई पुलिस
पीड़िता के चीखने पर आरोपी के छोटे भाई का बेटा मौके पर पहुंचा और उसे मुक्त कराने के बाद पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पीड़िता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके छह मामा है. आरोपी मामा तीसरे नंबर का है. सूचना मिलने पर पीड़ित लड़की की मां भी मायके पहुंची है. उधर, पुलिस की प्राथमिक जांच में आरोपी ने वारदात कबूल लिया है.
रेप की हुई पुष्टि
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. क्षेत्राधिकारी बिधूना पुनीत मिश्रा के मुताबिक 15 अगस्त को कुदरकोट थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय युवती के साथ रेप का मामला सामने आया था. आरोप पीड़ित लड़की के मामा पर ही था. इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करने के बाद लडकी का मेडिकल कराया है. इसमें आरोपों की पुष्टि हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़तालकर रही है.



