‘देवर ही तो है…’, विवाहिता से ससुराल में हुई अश्लील हरकत, पति से की शिकायत तो मिला ये जवाब
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक महिला ने अपने ससुरालियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने बताया कि उसका देवर लगातार उसके साथ छेड़छाड़ करता है, जबकि पति और अन्य ससुरालीजन उसे चुप रहने का दबाव डालते हैं. शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. अपने ससुरालियों के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची एक महिला ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. महिला ने बताया कि ससुराल में उसका देवर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता है. वहीं विरोध करने पर उसका पति और बाकी ससुरालीजन उसे अपना मुंह बंद रखने के लिए दबाव बनाते हैं. पीड़िता ने बताया कि साल 2022 में ही उसका निकाह हुआ था. उसके बाद से उसकी जिंदगी जहन्नुम से भी बदतर हो गई है.
बागपत पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसका निकाह दिसंबर 2022 में मेरठ के सिवालखास इलाके में रहने वाले सुहैल के साथ हुआ था. निकाह के वक्त उसके अब्बू ने अपनी क्षमता से बढ़कर दान दहेज दिया था. बावजूद इसके, ससुरालियों की डिमांड कम नहीं हुई. उसे आए दिन दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाने लगा.
दहेज में कार के लिए किया उत्पीड़न
पीड़िता के मुताबिक उसके मायके वालों ने कई बार पंचायत कराई, ससुरालियों की मांग पूरी करने के लिए रुपये और बाइक दी. इसके बाद ससुरालीजन दहेज में कार की डिमांड करने लगे. पीड़िता के मुताबिक इतना ही नहीं, उसका देवर आए दिन उसके छेड़छाड़ करने लगा. उसने कई बार उसे कमरे में खींच कर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की. वहीं जब उसने इस संबंध में अपने पति से शिकायत की, तो उसने अनसुना कर दिया.
पति ने कहा- करने दो
पीड़िता के मुताबिक आरोपी देवर ने दोबारा वही हरकत दोहराई और उसने अपने पति से शिकायत की. इस बार उसके पति ने उल्टा उसे ही डांट दिया. बल्कि कह दिया कि जो कर रहा है, उसे करने दो. यह सुनकर पीड़िता पहले तो सन्न रह गई, लेकिन बाद में पुलिस में आकर शिकायत दी है. पीड़िता ने अपनी सास एवं अन्य ससुराली जनों पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
