पहले हत्या , फिर घर में ही दफन किया शव; 11 दिनों तक पत्नी के कब्र पर खटिया बिछा कर सोता रहा पति

बहराइच में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर घर में ही दफना दिया. 11 दिनों तक वह कब्र के ऊपर ही चारपाई बिछाकर सोता रहा. इसी बीच मायके वालों को शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसने खुदाई कर शव बरामद किया. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां जरवलरोड थाना क्षेत्र के अहाता नरपतपुरवा गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी का बेरहमी से कत्ल किया और घर के अंदर ही शव को दफन कर कब्र के ऊपर चारपाई बिछाकर सो गया. इस प्रकार आरोपी 11 दिनों तक रोज रात में उसी चारपायी पर सोता रहा. इसी दौरान महिला के मायके वालों को शक हो गया. इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला है. इतने में मौका देखकर आरोपी फरार होने में सफल हो गई.

जरवलरोड थाना पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाली फूला देवी (45) बीते 6 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई थी. काफी तलाश के बाद भी जब फूला देवी की कोई खबर नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई. इसी बीच फूला का भाई उसके घर पहुंचा और घर में देखा कि एक साथ पर ताजी खुदाई हुई है और उस स्थान पर गोबर से लिपाई करने के बाद दरारें आ गई हैं. यह देखकर उसे शक हुआ और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उस जमीन की खुदाई कराई और अंदर से शव बरामद किया है.

25 साल पहले हुई शादी

मृत महिला फूला देवी के भाई रामधीरज ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 25 साल उसकी बहन की शादी नरपतपुरवा में रहने वाले हरिकिशन के साथ हुई थी. चूंकि हरिकिशन शराबी है, इसलिए आए दिन उसका पत्नी के साथ झगड़ा होता था. रामधीरज के मुताबिक इसी बीच हरिकिशन को शक हो गया कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे. इसी बात पर आरोपी ने शराब के नशे में पहले उसकी हत्या की और घर में कब्र खोदकर उसे दफन कर दिया. इसके बाद आरोपी ने वारदात को छिपाने के लिए सामान्य दिनों की तरह ही काम पर जाता और उसकी घर में रह रहा था.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस के मुताबिक कब्र में से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव कब्र के अंदर नग्न अवस्था में मिला है. वहीं शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान मिले हैं. उधर, पड़ोसियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कई बार फूला के बारे में हरिकिशन से पूछा गया, लेकिन जवाब देने के बजाय हर बार वह टालमटोल करता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी के दो बच्चे अभी ननिहाल में हैं. वहीं एक बेटा लखनऊ में मजदूरी करता है और दो बेटियों की शादी हो चुकी है.