भाई को राखी बांध आऊं क्या… पत्नी के पूछते ही बिफर उठा पति; चरित्र पर उठाया सवाल तो बच्चों संग लगाई नहर में छलांग

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक महिला और उसके तीन बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबने से मौत हो गई. पति अखिलेश पर पत्नी रीना के चरित्र पर सवाल उठाने और झगड़े के बाद बच्चों सहित नहर में कूदने के लिए उकसाने का आरोप है. पुलिस ने अखिलेश को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है.

घटना के बाद परिवार में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला ने संदिग्ध परिस्थिति में बच्चों संग नहर में कूद कर जान दे दी है. इस घटना में महिला और तीनों बच्चों की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर महिला के पति को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है. आशंका है कि महिला और बच्चों की हत्या हुई है.

घटना शनिवार यानी रक्षाबंधन के दिन सुबह बांदा जिले के रिसौरा गांव की है. पास पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि इस गांव में रहने वाला अखिलेश शराब पीने का आदी है. वह गांव में बटाई पर खेत लेकर खेती बाड़ी का काम करता था और इससे होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा शराब पीने में उड़ा देता था. इस बात को लेकर आए दिन उसकी पत्नी रीना के साथ झगड़ा होता रहता था. पड़ोसियों के मुताबिक अखिलेश की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी.

पत्नी के चरित्र पर लगाए संगीन आरोप

इस शादी के बाद इन्हें तीन बच्चे हुए. इनका बड़ा बेटा हिमांशु 9 साल का है. वहीं प्रिंस 4 साल और दो साल का छोटा बेटा है. पड़ोसियों के मुताबिक शनिवार की सुबह पत्नी रीना ने बच्चों को साथ लेकर मायके जाने का प्लान बनाया था. उसने अखिलेश को बताया तो वह बिफर उठा. गाली गलौज करते हुए उसने रीना के चरित्र पर सवाल उठाए. कहा कि यह तीनों बच्चे उसके नहीं हैं. इस बात पर रीना भी गुस्से में आ गई और दोनों में झगड़ा हुआ.

चारों की हत्या की आशंका

पुलिस की पूछताछ में अखिलेश ने बताया कि इस झगड़े के बाद रीना बच्चों को लेकर घर से निकली और नहर में कूद कर जान दे दी. हालांकि पुलिस को मौका ए वारदात की कहानी कुछ और ही नजर आई. दरअसल नहर के किनारे पर रीना की चूड़ियां टूटी हुई मिलीं. बच्चों के पकड़े भी वहीं पड़े मिले. इसके बाद जब नहर में शव निकाले गए तो चारो शव एक ही रस्सी से बंधे मिले हैं. पुलिस के मुताबिक ऐसी आशंका है कि इन चारों की हत्या कहीं और हुई है और शव को यहां ठिकाने लगाया गया है. आशंका है कि इस वारदात को दो या दो से अधिक लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी पति अखिलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.