कैरेक्टर पर शक, हर दिन डंडे से पीटता… फिर एक दिन बजरंगी ने पत्नी की तलवार से गला काटा
बांदा में पति को पत्नी के कैरेक्टर पर शक था. इसी शक को आधार बनाकर वो आए दिन पत्नी को डंडे से पीटता और शराब के नशे में चूर रहता. एक दिन वो उसने हद कर दी और पत्नी को जान से मार डाला. पत्नी की हत्या के लिए बजरंगी ने तलवार का इस्तेमाल किया और उसका गला काट डाला.

उत्तर प्रदेश के बांदा में पति ने पत्नी की हत्या तलवार से काटकर की. तानाशाही और तालिबानी सोच से भरपूर पति की जब इस हैवानियत की तस्वीर को देखकर हर कोई दंग रह गया. पुलिस ने हत्या की जांच में खुलासा किया कि पति बजरंगी को पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी शक की वजह से उसने इतनी क्रूरता से पत्नी की हत्या कर दी. बजरंगी को नशा करने की आदत थी. इसी नशे की लत में वो अक्सर अपनी पत्नी को बेहरमी से पीटा भी करता था.
शक की तपिश में दोनों के आए दिन झगड़े होते थे. पत्नी चीखती और दर्द में कराहती लेकिन, बजरंगी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता और अब उसके अत्याचार का लेवल बढ़ता ही जा रहा था. पत्नी ने उसके टॉर्चर से परेशान होकर इसके बारे में घरवालों को बताया.
पुलिस में की शिकायत
पैलानी तहसील में रहने वाले इस परिवार में बजरंगी और उसकी पत्नी के झगड़े आए दिन होते रहते थे. घरवालों के मुताबिक, उसने ये बात अपने घरवालों को बताई. फिर, पत्नी और उसके घरवालों ने बजरंगी के टॉर्चर को लेकर पुलिस में शिकायत भी की. लेकिन, अफसोस पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और न ही कोई ठोस कार्रवाई की. इस वजह से बजरंगी का मन बढ़ता चला गया. वैसे भी वो शराब के नशे में चूर रहता था. अब उसे इस बात का भरोसा हो गया था कि उसका कोई कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता है. बजरंगी में शायद ये विश्वास भर गया था कि मैं कुछ भी कर सकता हूं पुलिस कुछ भी नहीं बोलेगी.
बजरंगी को ये तलवार कहां से मिली?
हत्या के इस मामले में पुलिस इस इंगल पर जांच कर रही है कि आखिर बजरंगी को तलवार कहां से मिली? क्या उसने पत्नी की हत्या करने के लिए पहले से कोई योजना बनाई थी, या मौके पर ही उसने ऐसा कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक पलानी सर्कल के (बांदा) ने बताया अभियुक्त कातिल बजरंगी प्रजापति ने पत्नी पर शक की वजह से उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी पति बजरंगी को हत्या के हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. फॉरेंसिक टीम ने भी ब्लड् के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है. आरोपी मुंबई भागने की फिराक में था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा है.
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल ने बताया कि कातिल बजरंगी प्रजापति नशे का आदि था. शक के आधार वो हर रोत पत्नी से मारपीट करता था. इस हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी पति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही है.



