पति से विवाद पर पत्नी का खौफनाक कदम, तीन बच्चों संग नहर में लगाई छलांग; चारों की मौत

बांदा में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. चारों शव एक कपड़े से बंधे मिले. पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस घटना ने पूरे जनपद को हिला के रख दिया है.

महिला ने तीन बच्चों संग की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के बांदा में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने पति से विवाद के बाद अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ नहर में कूद कर जान दे दी. महिला ने तीन मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या की है. चारों के शव एक कपड़े से बंधे हुए थे. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है.

यह घटना थाना नरैनां के गांव जसोहरा की है. बीती रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हुआ था. हालांकि, पति ने कुछ ऐसा बोल दिया या मारपीट कर दी जिसके चलते पत्नी ने बच्चों के साथ इतना बड़ा कदम उठाया. इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज मौके पर मौजूद हैं. चारों शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया है.

4-5 घंटे के बाद नहर से निकाला गया शव

अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज ने बताया कि सुबह महिला और बच्चों की गुमसुदगी की रिपोर्ट मिली थी. इस सूचना पर पुलिस ने महिला और बच्चों की छानबीन शुरू की. इस दौरान गांव के पास नहर पर बने बांध के करीब कपड़े और समान देखा गया. जिसके बाद शक हुआ कि महिला नहर में तो नहीं कूद गई है. जिसके बाद नहर का पानी कम कर तलाश की गई.

उन्होंने बताया कि कुछ गोताखोरों को नहर में उतारा गय़ा. चार-पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद नहर से महिला और तीन बच्चों की डेड बॉडी निकाली गई. चारों के शव एक कपड़े से बंधे हुए थे. शुरूआती जांच में पति से विवाद के बाद महिला द्वारा ये कदम उठाया गया प्रतित होता है. रेस्क्यू कराकर चारों लाशों का पंचनामा कराय़ा जा रहा है.

पति को हिरासत में लिया गया- ASP

ASP शिव राज ने बताया कि शव को पोस्टमार्ट के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा गया है. आरोपी पति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उससे मामले की पुछताछ करेगी. महिला के मायके पक्ष से भी कई लोग थाने पर पहुंचे हैं. उनकी तरफ से तहरीर देने के बाद मामले में केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जाएगी.