‘मेरे परिवार ने GF को मारा…’ आधी रात मिलने आई प्रेमिका का मर्डर, प्रेमी के बयान से मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला का शव मिला है. महिला के प्रेमी संदीप का आरोप है कि उसके परिवार (माता-पिता और चार बहनों) ने उसकी हत्या की है. महिला यहां सोमवार की रात संदीप से मिलने आई थी और इसी दौरान विवाद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी फरार हैं.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां मसौली थाना क्षेत्र के शाहवपुर चौराहे पर मंगलवार की सुबह महिला का शव मिला है. महिला सोमवार की रात करीब 12 बजे यहां अपने प्रेमी से मिलने के लिए आई थी. महिला के प्रेमी ने इस वारदात के लिए अपने ही मां-बाप और चार बहनों को जिम्मेदार बताते हुए पुलिस में शिकायत दी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक मृत महिला की पहचान मूल रूप से गोरखपुर जिले की रहने वाली युवती के रूप में हुई है. उसके प्रेमी संदीप ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सोमवार देर रात वह उससे ही मिलने के लिए यहां आई थी. कहा कि दोनों की शादी हो चुकी थी, लेकिन महिला अपनी शादी से खुश नहीं थी. करीब डेढ़ साल से दोनों प्रेम प्रसंग में थे और एक दूसरे के बिना रहना नहीं चाहते थे. संदीप ने बताया कि वह रिलायंस कंपनी में इंजीनियर है और काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है.
मां-बाप से हुआ था विवाद
संदीप ने बताया कि वह जब भी लौटकर घर आता था तो गोरखपुर जाकर महिला से मिलता था. चूंकि महिला भी अपने ससुराल में नहीं रहना चाहती थी, इसलिए वह बात करने के लिए यहां उसके घर पहुंची थी. संदीप के अनुसार सोमवार की रात करीब 12 बजे वह यहां पहुंची तो उसका उसके मां-बाप से कोई विवाद हो गया था. इसी विवाद की वजह से उसके मां-बाप ने चारों बहनों के साथ मिलकर उसकी प्रेमिका की हत्या कर दी है.
फिलहाल फरार हैं आरोपी
संदीप ने पुलिस को बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही उसके माता-पिता और चारों बहनें घर से फरार हैं. संदीप ने पुलिस की पूछताछ में साफ तौर पर कहा कि उसकी प्रेमिका की हत्या उसके ही परिवार के लोगों ने की है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए महिला के परिजनों को सूचित कर दिया है. परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
