कॉलकर बोली- थोड़ी देर में आ रही हूं, फिर बंद हो गया फोन, नौकरी देखने गई युवती का झाड़ियों में मिला शव
उत्तर प्रदेश के हरदोई में 25 वर्षीय ज्योति का शव संदिग्ध परिस्थिति में झाड़ियों में मिला है. वह संडीला नौकरी देखने गई थी और फोन पर घर पहुंचने की बात कहकर लापता हो गई. पिता ने हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि उसके गले में दुपट्टा कसा हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक 25 वर्षीय युवती का शव कूड़ा घर के पास झाड़ियों में मिला है. युवती की पहचान माधोगंज थाना क्षेत्र के मजरा डकोली गांव की रहने वाले जीत बहादुर गौतम की 25 वर्षीय बेटी ज्योति के रूप में हुई है. एक दिन पहले वह नौकरी देखने के लिए संडीला गई थी. शाम को उसने घर फोन भी किया था और थोड़ी ही देर में घर पहुंचने को कहा था, लेकिन उसके बाद से ही उसका फोन बंद था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पिता जीत बहादुर गौतम ने बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि शाम सात बजे के आसपास उसने फोन किया था. बताया था वह रास्ते में है और थोड़ी देर में घर पहुंच जाएगी. जीत बहादुर के मुताबिक उसके बाद से ही उसका फोन बंद है. जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई खबर नहीं मिली. आज सुबह होने पर उसका शव पंचायत भवन के पास झाड़ियों में मिला है.
गले में कसा मिला दुपट्टा
जीत बहादुर के मुताबिक उनकी बेटी का शव झाड़ियों में पड़ा था. उसके गले में दुपट्टा कसा हुआ था. इससे साफ जाहिर होता है कि किसी ने उनकी बेटी की हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंका है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. खुद पुलिस अधीक्षक ने भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मेडिकल पैनल के जरिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
क्या बोली पुलिस?
हरदोई एसपी अशोक कुमार मीणा के मुताबिक युवती का शव बरामद कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह साफ हो सकेगा. उन्होंने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. ऐसे में फॉरेंसिक टीम की मदद से इस एंगल पर भी मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
