नोएडा: चलती कार में लगी आग, पेंट व्यापारी की जिंदा जलकर मौत; बाहर निकलने का भी नहीं मिला मौका

राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां चलती कार में आग लगने से पेंट व्यापारी राजकुमार सिंघल की जलकर मौत हो गई. आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हादसा मान रही है, पर कार में ज्वलनशील पदार्थ होने की आशंका के साथ-साथ हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.

नोएडा में चलती कार में लगी आग

राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां सोरखा गांव के पास बीती रात एक चलती कार में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि अंदर बैठे पेंट व्यापारी को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग काबू करने के बाद गाड़ी में से शव कब्जे में लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृत कारोबारी की पहचान राजकुमार सिंघल (46 वर्ष) के रूप में हुई है. वह नोएडा में ही पेंट का व्यवसाय करते थे. पुलिस के मुताबिक सोमवार की देर रात वह अपनी कार से परथला चौक की ओर जा रहे थे. जैसे ही वह सोरखा गांव के पास पहुंचे, अचानक कार में आग लग गई. गाड़ी में आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें गाड़ी रोककर बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने आग काबू किया.

ड्राइविंग सीट पर फंसा मिला शव

पुलिस के मुताबिक राहत कार्य शुरू होने तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. वहीं कारोबारी का शव ड्राइविंग सीट पर फंसा हुआ था. आग बुझाने के बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना सेक्टर-113 प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला एक्सिडेंट का लग रहा है. आशंका है कि कार में पेंट या थिनर जैसे ज्वलनशील पदार्थ रखे होंगे. जिसकी वजह से आग इतनी तेजी से फैली है.

हत्या से भी इनकार नहीं कर रही पुलिस

पुलिस इस मामले को मर्डर से भी इनकार नहीं कर रही. हालांकि इस मामले में पुलिस फिलहाल साफ तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है. देखा जा रहा है कि कहीं कार में आग जानबूझकर तो नहीं लगाई गई. मृतक के पारिवारिक और व्यावसायिक संबंधों की जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.