‘खुद को मारो गोली, वरना…’ कपड़ा व्यापारी सुसाइड केस से जुड़े ऑडियो से मचा हड़कंप
बाराबंकी में कपड़ा व्यापारी नीरज जैन के सुसाइड केस में नया मोड़ आया है. एक ऑडियो क्लिप में व्यापारी को 28 लाख के कर्ज पर 'खुद को गोली मारने' या जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस ने 7 आरोपियों पर FIR दर्ज कर ऑडियो व सुसाइड नोट की गहन जांच शुरू कर दी है, जिससे इस हाई-प्रोफाइल मामले की सच्चाई सामने आएगी.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कपड़ा व्यापारी नीरज जैन सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में पुलिस को एक ऑडियो मिला है, जिसमें व्यापारी पर लेनदेन के विवाद का मामला सामने आया है. यही नहीं, इस ऑडियो में व्यापारी को खुद गोली मारने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. धमकी दी जा रही है कि ऐसा न करने पर सरेबाजार उन्हें गोली मार दिया जाएगा. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद इस ऑडियो और सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस ऑडियो की जांच से मामले की दशा, दिशा और गति तय हो जाएगी. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस ऑडियो में दो लोगों की आवाजें हैं. इसमें एक आवाज तो मृत व्यापारी नीरज जैन की बताई जा रही है. वहीं दूसरी आवाज मामले में नामजद आरोपी उमाकांत उपाध्याय की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लखपेड़ाबाग का रहने वाला आरोपी उमाकांत उपाध्याय रिटायर्ड दरोगा है.
28 लाख रुपये के कर्जे की बात आई सामने
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस ऑडियो में नीरज जैन यह कहते सुने जा रहे हैं कि उन्होंने 28 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे. यह राशि अब बढ़कर 42 लाख से अधिक हो गई है. इसके जवाब में दूसरे पक्ष की ओर से धमकाते हुए कहा जा रहा है कि या तो वह खुद को गोली मार ले, या फिर वह सरेबाजार मारेगा. यही नहीं, दूसरे पक्ष द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि फांसी लगाकर मर जाओ तो सब माफ हो जाएगा. इस बातचीत में 10 प्रतिशत मासिक ब्याज वसूली की बात भी सामने आई है.
ऑडियो और सुसाइड नोट की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक एफआईआर में कुल सात आरोपियों को नामजद किया गया है. अब पुलिस वायरल ऑडियो और सुसाइड नोट की जांच करा रही है. इसके लिए वॉयस सैंपल और हैंड राइटिंग की भी जांच कराई जा रही है. इस मामले में किसी ठोस निर्णय पर पहुंचने से पहले यह कंफर्म करना चाहती है कि जो सुसाइड नोट मिला है, वह मृतक द्वारा ही लिखा गया है. इसी क्रम में मृतक के भाई ने सीधे तौर पर आरोपियों पर मानसिक उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने वायरल ऑडियो की फोरेंसिक जांच कराने की मांग करते हुए आरोपियों को तुरंत अरेस्ट करने की मांग की है.