बरेली जंक्शन पर जीआरपी थाने में क्यों हुई गोलीबारी? इंस्पेक्टर-सिपाही घायल, दो दिन बाद खुला राज
बरेली जंक्शन के जीआरपी थाने में पुलिसकर्मियों के बीच विवाद के कारण गोली चलने से एक इंस्पेक्टर और एक सिपाही घायल हो गए. घटना के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस पूरे मामले को दो दिनों तक दबाए रखा गया. अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में मंगलवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिसकर्मियों के बीच हुआ विवाद गोलीबारी में बदल गया. अचानक चली गोली इंस्पेक्टर परवेज अली और सिपाही छोटू सिंह को लग गई. दोनों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
इस पूरे मामले को जीआरपी पुलिस ने दो दिनों तक दबाए रखा. वही, राज खुलने के बाद जीआरपी महकमे में हड़कंप मच गया. मामले को गंभीर मानते हुए एसपी जीआरपी ने इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया. अब पूरे मामले में सिविल पुलिस भी जांच कर रही है. बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित है जीआरपी थाना.
GRP थाने में कैसे चल चली गोली?
पुलिस के मुताबिक, ये घटना मंगलवार ( 2 सितंबर) की रात की है. दो कांस्टेबल को ट्रेन स्कॉर्ट ड्यूटी पर भेजा जाना था. इसके लिए थाना मुंशी आरक्षी मोनू कुमार ने उन्हें असलहा और मैगजीन उपलब्ध कराई. ड्यूटी पर जाने से पहले आरक्षी छोटू कुमार ने पिस्टल चेक करना शुरू किया. पिस्टल की स्लाइड पीछे की ओर फंस गई जिससे गोली चल गई.
वहीं, कांस्टेबल मनोज कुमार ने भी अपनी पिस्टल चेक की तो उसका हैमर चढ़ा हुआ था. फिर मुंशी मोनू कुमार ने हैमर उतारने की कोशिश की तो उनके पिस्टल से भी अचानक गोली चल गई. पहली गोली थाने की दीवार और कंप्यूटर (सीपीयू) पर लगी, जबकि दूसरी गोली इंस्पेक्टर परवेज अली और सिपाही छोटू सिंह को लग गई.
प्रभारी निरीक्षक समेत 4 निलंबित
दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. घटना की सूचना मिलते ही पड़ोस में मौजूद आरपीएफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने देखा कि इंस्पेक्टर और सिपाही घायल अवस्था में पड़े हैं. दोनों को आनन-फानन में नज़दीकी किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद दोनों कांस्टेबल को डिस्चार्ज कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक रेलवे ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि यह गंभीर लापरवाही को दर्शाता है. कांस्टेबल छोटू कुमार, मनोज कुमार और मोनू कुमार के असलहों के आदान-प्रदान के दौरान यह घटना घटी है. मौके पर बरेली जंक्शन थाने के प्रभारी निरीक्षक की मौजूद थे. इसी कारण इंस्पेक्टर परवेज अली समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
यात्रियों की सुरक्षा पर भी उठे सवाल
इस घटना के बाद बरेली कोतवाली पुलिस और एसपी सिटी मानुष पारीक भी जीआरपी थाना परिसर पहुंचे. उन्होंने बंद कमरे में घायल इंस्पेक्टर परवेज अली से पूछताछ की और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए. पुलिस जांच में जुटी है. साथ ही सस्पेंड पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश हैं.
जीआरपी थाना के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर होने से गोली चलने की आवाज यात्रियों ने भी सुनी. उस समय स्टेशन पर भीड़ काफी ज्यादा थी. गोली की गूंज सुनकर यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी. थाने के अंदर ही हथियारों के गलत इस्तेमाल से हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.