नर्स से शोषण, चेहरे पर डाला एसिड, इलाज के दौरान मौत; बरेली में डॉक्टर की बर्बरता

बरेली में एक नर्स हैवानियत का शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठी. वह बरेली के अनन्तरूप हॉस्पिटल में नर्स थी. अस्पताल के संचालक डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर नर्स से शोषण किया. विरोध करने पर डॉक्टर ने एसिड अटैक कर दिया. वहीं, अब नर्स की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई है.

पुलिस ने आरोपा डॉक्टर को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नर्स की तेज़ाब से हुए हमले के बाद अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी अस्पताल संचालक डॉक्टर श्रीपाल को गिरफ़्तार कर लिया है. डॉक्टर ने नर्स से शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. जब शादी का दवाब डाला गया तो उसने नर्स पर तेजाब से हमला कर दिया. फिर उसे मरा हुआ समझकर हाईवे के किनारे फेंक दिया था.

वहीं, रविवार को गंभीर रूप से घायल नर्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका बदायूं की रहने वाली थी और बरेली के अनन्तरूप हॉस्पिटल में नर्स थी. पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से कपड़े, जूते, पाना, तेजाब और ग्लब्स बरामद किए हैं. पीड़िता के परिवार में शोक का माहौल है.

नर्स से नजदीकी, फिर शुरू किया शारीरिक शोषण

पुलिस जांच में सामने आया कि अस्पताल संचालक डॉक्टर श्रीपाल ने पहले नर्स से नजदीकियां बढ़ाई. शुरुआत में दोनों के रिश्ते सामान्य थे, लेकिन समय के साथ डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. अप्रैल में जब युवती के परिवार को इस रिश्ते की जानकारी मिली तो उसने नौकरी छोड़ दी.

इसके बाद आरोपी ने उसे संजयनगर में पति-पत्नी की तरह रख लिया. कुछ समय तक सब ठीक चला, लेकिन जब युवती को पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है, तो उसने डॉक्टर से तलाक लेकर शादी करने की जिद की. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद गहराता गया. इसके बाद नर्स से पीछा छुड़ाने के लिए डॉक्टर ने खौफनाक साजिश रच डाली.

तेजाब से हमला फिर मृत समझकर हाईवे किनारे फेंका

आरोपी डॉक्टर ने 16 सितंबर को इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया. उसने पेट दर्द का बहाना बनाकर नर्स को कार में बैठाया. रास्ते में उसे ढोकला और बर्गर खिलाया, फिर कार में ही नशीले इंजेक्शन लगाए. इसके बाद उसने तेजाब और लोहे के पाना से उस पर हमला किया. और नर्स को नग्न अवस्था में मृत समझकर हाईवे किनारे फेंक दिया.

डायल 112 पुलिस को नर्स के नग्न अवस्था में सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली. युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. होश आने पर उसने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया, जिसमें पूरे मामले का खुलासा हुआ. कई दिनों तक अस्पताल में पीड़िता की हालत नाजुक बनी रही और आज उसने अपना दम तोड़ दिया.

आरोपी ने कबूला जुर्म, अब होगी कठोर कार्रवाई

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के समय उसने हार्ट अटैक का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसकी चालाकी पकड़ी. पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया. घटनास्थल से पुलिस को कपड़े, जूते, पाना, तेजाब और ग्लब्स भी बरामद हुए.

नर्स की मौत के बाद पुलिस ने साफ कर दिया कि अब आरोपी पर हत्या की धारा में केस दर्ज होगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस दर्दनाक घटना ने शादी और प्यार के नाम पर शोषण किए जाने पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पीड़िता के परिवार में उसकी मौत से कोहराम मचा हुआ है और अब सबकी नजरें अदालत से मिलने वाले न्याय पर टिकी हैं.