नए घर में सो रही थीं मां और बेटी… आए हमलावरों ने की चाकू से गोदकर हत्या, एक शख्स घायल

उत्तर प्रदेश के बदायूं में कुछ लोग आए और उन्होंने नए घर में सो रही मां और बेटी पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद दूसरे घर से कुछ लोग आए तो उनपर भी मौके पर आए लोगों ने हमला कर दिया. जिस वजह से एक और शख्स घायल हो गया.

उत्तर प्रदेश पुलिस (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के बदायूं में देर रात डबल मर्डर का मामला सामने आया. यहां पर बीती रात मां और बेटी की चाकू से गोदकर और गला रेत कर हत्या कर दी गई. अलग मकान में सो रही मां और बेटी को अज्ञात लोगों ने चाकू गोदकर और गला रेतकर मार डाला. घटना की सूचना के बाद अलग मकान में रह रहे लोग भी मौके पर पहुंचे. इस घटना में एक और शख्स भी चाकू लगने से घायल हो गया. पुलिस ने मां बेटी के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. एक ही घर में दो हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

ये मामला दातागंज के बीरमपुर का है. यहां मां और बेटी एक नए बने हुए मकान में रहती थीं जानकारी के मुताबिक, बीती रात दोनों अपने मकान में सो रही थीं इसी दौरान अज्ञात हत्यारे ने मां और विधवा बेटी की गला रेत कर चाकू से गोद हत्या कर दी. मकान के बाहर सो रहे जितेंद्र नाम के युवक को भी चाकू लगा है. जितेंद्र का कहना है कि उसने शोर-शराबा सुनकर दरवाजा बजाया. तभी अंदर से मुंह बांधे हुए एक हत्यारोपी निकला जिसने, उसके ऊपर भी चाकू से हमला किया.

ससुराल की कुछ जमीन को बेचा था

मृतिका के भाई संजू ने बताया कि जितेंद्र ने ही आकर सूचना दी थी कि अज्ञात हत्यारे ने मौसी और बहन की चाकुओं से गोद कर और गला रेत कर हत्या कर दी गई है. जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दोनों की लाशें खून से लथपथ पड़ी हुई हैं. घरवालों का कहना है कि उनकी विधवा बहन को उसके ससुराल से कुछ जमीन मिली थी, जिसको उसने हाल ही में बेचा था.

घटना की सूचना पर एसएसपी बदायूं डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. घरवालों से घटना की जानकारी की उनका कहना है कि मां और बेटी नए बने हुए घर में थे. उसी समय कुछ अज्ञात लोग आए. उन्होंने ही चाकुओं से गोदकर दोनों की हत्या कर दी. इस घटना में एक जितेंद्र नाम का शख्स भी घायल हुआ है. हत्यारों के बारे में पता लगाया जा रहा है. घरवालों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कराया जा रहा है.