BF संग अश्लील हरकत करते पकड़ी गई महिला, पति ने बात करना छोड़ा तो लगा ली फांसी

बिजनौर में एक विवाहिता को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. इसके बाद ससुरालियों ने उसके प्रेमी के साथ मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया, लेकिन उससे बातचीत बंद कर दी. इससे आहत महिला ने आत्महत्या कर लिया है. सूचना पाकर पहुंचे महिला के मायके वालों ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है.

श्योहारा थाना बिजनौर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हाल में पकड़ी गई. इसके बाद ससुरालियों ने उसके प्रेमी की बुरी तरह पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं विवाहिता से भी बातचीत बंद कर दी. इससे महिला को इस कदर ग्लानि हुई कि उसने अपने कमरे में फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया है. जानकारी होने पर पहुंचे उसके मायके वालों ने ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

मामला बिजनौर के स्योहारा का है. पुलिस के मुताबिक इस 27 वर्षीय महिला की करीब पांच साल पहले शादी हुई थी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि इस महिला का पहले से ही एक युवक के साथ अवैध संबंध था. शादी के शुरूआती दिनों में तो सब ठीक रहा, लेकिन बाद में यह युवक महिला के ससुराल में भी आने लगा. उस समय महिला अपने ससुरालियों से इस युवक को रिश्ते का भाई बताती थी. जब यह युवक लगातार आने लगा तो महिला के पति को शक हो गया.

बॉयफ्रेंड संग पकड़ी गई विवाहिता

इसी बीच यह युवक फिर महिला के ससुराल पहुंच गया. इस बाद उसके पति ने खेत में जाने की बात कहकर घर से निकल गया. इधर, घर में महिला और वह युवक रह गए थे. थोड़ी ही देर बाद महिला के पति ने आकर देखा तो वह उस युवक के साथ आपत्तिजनक हाल में थी. इसके बाद महिला के पति ने पड़ोसियों की मदद से उस युवक की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया.

ससुरालियों पर केस दर्ज

हालांकि युवक के परिजन थाने आए और माफी मांग कर समझौता कर लिया. लेकिन महिला के व्यवहार से दुखी उसके पति से बातचीत करना छोड़ दिया. इस बात से महिला ग्लानि से भर गई और फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. सूचना मिलने पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.