छांगुर बाबा का स्विट्जरलैंड कनेक्शन आया सामने, अब तक 60 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत; दो गुर्गे भी गिरफ्तार

यूपी एटीएस और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध धर्मांतरण माफिया छांगुर बाबा गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एटीएस ने गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है, दोनों लालच देकर धर्मांतरण कराने में शामिल थे. जबकि ईडी की जांच में छांगुर बाबा के स्विट्जरलैंड कनेक्शन का खुलासा हुआ है.

छांगुर बाबा का स्विट्जरलैंड कनेक्शन आया सामने

उत्तर प्रदेश एटीएस ने शनिवार को अवैध धर्मांतरण माफिया छांगुर बाबा के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों लंबे समय से फरार थे और लालच देकर धर्मांतरण कराने में शामिल थे. यूपी एटीएस ने धर्मांतरण गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को बलरामपुर से दबोचा है. इस बीच जांच में छांगुर बाबा का स्विट्जरलैंड कनेक्शन भी सामने आया है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) छांगुर बाबा के अवैध संपत्ति और बैंक अकाउंट की डिटेल्स खंगालने में जुटी है. इस बीच ईडी की जांच में स्विट्जरलैंड में छांगुर बाबा के बैंक खातों का खुलासा हुआ है. जहां धर्मांतरण से प्राप्त करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए गए थे. छांगुर बाबा के स्विट्जरलैंड कनेक्शन से जुड़े कई दस्तावेज ED के पास मौजूद है.

अब तक 60 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुताबिक, अवैध धर्मांतरण के नाम पर शारज़ाह, UAE और दुबई के अलावा स्विट्जरलैंड में भी भारत से करोड़ों रुपए भेजे गए हैं. छांगुर बाब उर्फ जमालुद्दीन के गिरोह की सदस्य नीतू के नाम पर स्विट्जरलैंड में बैंक अकाउंट का खुलासा हुआ. छांगुर बाबा ने नीतू और नवीन के अलावा कई अन्य करीबियों के नाम पर दर्जनों शेल कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खोले थे.

जांच में पता चला है कि इन्हीं बैंक अकाउंट के ज़रिए स्विट्जरलैंड में भी पैसा ट्रांसफर किया गया है. ईडी के पास स्विट्जरलैंड से जुड़े कई दस्तावेज मौजूद हैं. ईडी अब स्विट्जरलैंड में मौजूद छांगुर बाबा की संपत्ति और बैंक अकाउंट की डिटेल्स खंगालने में जुटी है. अब तक 22 बैंक खातों में 60 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत और 40 करोड़ की 10 संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं.

यूपी ATS की धर्मांतरण गिरोह पर बड़ी चोट

एटीएस द्वारा छांगुर बाबा के दो गुर्गों को गिरफ्तार करना गिरोह पर बड़ी चोट माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों का सीधा संबंध धर्मांतरण गिरोह के सरगना छांगुर बाबा से था. यह लोग प्रदेश में लालच देकर धर्मांतरण कराने के काम में शामिल थे. साथ ही यूपी वैध धर्मांतरण निषेध अधिनियम 2021 के तहत वांछित चल रहे थे.

यूपी एटीएस ने दोनों को 19 जुलाई को बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों की पहचान सबरोज उर्फ इमरान उर्फ बुधू (42 वर्ष) और शहाबुद्दीन (36 वर्ष) के रूप में की गई है. दोनों बलरामपुर के गैडास बुजुर्ग थाना के अंतर्गत आने वाले रहरामाफी गांव के रहने वाले हैं. दोनों काफी समय से छांगुर बाबा के लिए अवैध धर्मांतरण के काम में लिप्त थे.