दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में बचे दो शूटर गिरफ्तार, पांचवें आरोपी की भी हुई पहचान
एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. घटना में शामिल दो शूटरों का एनकाउंटर हो चुका है. बाकी दो हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अब उसे यूपी लाया जाएगा. इस बीच पुलिस ने पांचवें आरोपी की भी पहचान कर ली है.

बॉलीबुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो अन्य शूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को नकुल सिंह और विजय तोमर को दबोचा है. इन पर एक-एक लाख का इनाम था. अब दोनों को बी-वारंट पर पुलिस उत्तर प्रदेश लाएगी. इस बीच पुलिस ने पांचवें संदिग्ध की भी पहचान कर ली है, जो कथित तौर पर पाटनी के घर की जासूसी कर रहा था.
फिलहाल, यूपी की बरेली पुलिस इस केस को गंभीरता से देख रही है. बरेली पुलिस नकुल और विजय को दिल्ली से लेकर आएगी. जिसके बाद दोनों से पूछताछ की जाएगी. माना जा रहा है कि उनसे गैंग के और सदस्यों के बारे में कई अहम सुराग मिल सकते हैं. इससे पहले एसटीएफ ने दो शूटरों को एनकाउंटर में मार गिराया गया था. 11 और 12 सितंबर को दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग हुई थी.
स्प्लेंडर बाइक से आए थे दोनों शूटर
दिशा पाटनी के सिविल लाइंस स्थित घर पर फायरिंग से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों के चेहरे और उनकी बाइक साफ दिखाई दी थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चारों शूटर 10 सितंबर को ही बरेली पहुंच गए थे. नकुल और विजय स्प्लेंडर बाइक से आए थे, दोनों सुबह करीब साढ़े 6 बजे झुमका चौराहे पर सीसीटीवी में कैद हुए थे.
इसके बाद सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर नकुल, विजय और हरियाणा के शूटर अरुण ने जंक्शन रोड के हिंद गेस्ट हाउस में चेक-इन किया. यह गेस्ट हाउस दिशा पाटनी के घर से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर है. चौथा शूटर रविंद्र पास के प्रीत पैलेस होटल में रुका था. उसने वहां सागर नाम से नकली आईडी दी थी. यहीं से चारों ने योजना बनाकर अगले दो दिनों में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया.
एक्ट्रेस के घर पर दो दिन हुई थी फायरिंग
अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर 11 और 12 सितंबर को लगातार दो दिन फायरिंग की गई थी. पहली फायरिंग 11 सितंबर की सुबह करीब 4:30 बजे हुई. उस वक्त दिशा पाटनी मुंबई में थीं और उनके पिता जगदीश पाटनी परिवार के साथ घर पर थे. हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी, जगदीश पाटनी ने घर के पिलर के पीछे लेटकर किसी तरह अपनी जान बचाई थी.
इसके अगले दिन 12 सितंबर को रविंद्र और अरुण ने दोबारा फायरिंग की. इस बार रविंद्र ने गोली चलाई और अरुण बाइक चला रहा था. सीसीटीवी फुटेज में रविंद्र का चेहरा साफ दिखाई दे गया था. इसके बाद 17 सितंबर की शाम यूपी एसटीएफ ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर गाजियाबाद में मुठभेड़ की. इसमें हरियाणा के शूटर अरुण और रविंद्र मारे गए.
पांचवा आरोपी राजस्थान का रहने वाला
अब फायरिंग में शामिल नकुल और विजय को भी पकड़ लिया गया है. वहीं, घटना में शामिल पांचवे आरोपी की भी पहचान हो गई है. आरोपी का नाम रामनिवास उर्फ दीपक बताया जा रहा है. वह राजस्थान के बियावर के थाना जैतारण के बेडकला का रहने वाला है. आरोप है कि इसी ने एक्ट्रेस के घर की रेकी की थी. बरेली पुलिस अब रामनिवास की तलाश में जुट गई है.