गोरखपुर जोन में बड़ा एक्शन, 2 थानेदार- 3 चौकी इंचार्ज समेत 25 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

यूपी के कुशीनगर में 2 थानेदार, 3 चौकी इंचार्ज सहित 25 पुलिसवालों पर एक्शन हुआ है. पुलिसकर्मियों पर ये कार्रवाई पशु तस्करों से मिलीभगत के आरोपों के चलते हुई है. गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा NEET छात्र की हत्या के बाद दर्जनों पुलिसवालों पर एक्शन देखने को मिल रहा है.

25 पुलिसवालों पर गिरी गाज

गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा NEET छात्र की हत्या के बाद पुलिसवालों पर भी एक के बाद एक एक्शन देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को पुलिस विभाग ने कुशीनगर जिले के 25 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. इनमें 2 थानेदार और 3 चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं. इसे पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है.

गोरखपुर जोन के ADG ने एक साथ कुशीनगर के 25 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन पुलिसवालों पर पशु तस्करों से मिलीभगत के आरोप थे. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

NEET छात्र की हत्या के बाद हो रहे एक्शन

कुछ दिन पहले गोरखपुर में एक NEET की तैयारी कर रहे एक छात्र को पशु तस्करों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इसके आरोपी पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस का एक्शन देखने को मिला था. इसके अलावा संबंधित पुलिस चौकी के सभी पुलिसवालों को भी सस्पेंड कर दिया गया था.

पुलिस अधिकारियों को बीते कुछ समय से कुशीनगर पुलिस और पशु तस्करों की मिलाभगत की शिकायतें मिल रही थीं. जिले में पशु तस्करी की गतिविधियां चल रही थी. आरोप लगे कि कुछ पुलिसकर्मियों की भी इन तस्करों से साठगांठ है, इसीलिए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है.

इन पुलिसवालों पर गिरी गाज

इन्हीं इनपुट्स के आधार पर गोरखपुर के एडीजी ने संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया और कुल 25 पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया.जिन पुलिसवालों पर एक्शन हुआ है, उनमें कसया थाने के थाना प्रभारी अमित शर्मा,2 सब-इंस्पेक्टर (SI),1 सिपाही सहित कुल 4 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर हुए. पटहेरवा थाने के 1 सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल सहित कुल 4 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर हुए.

खड्डा थाना के 1 सिपाही को, AHTU (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) के एक सिपाही, चौराखास थाने के 2 सिपाही, हाटा कोतवाली के सीनियर सब इंस्पेक्टर (SSI), 5 सिपाही कुल 6 पुलिसकर्मियों पर एक्शन हुआ है. तो वहीं तरया सुजान थाने के 2 दरोगा, 2 सिपाही सहित कुल 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिए गए हैं.

तमकुहीराज थाने के थानेदार, 1 दरोगा और 1 सिपाही सहित कुल3 पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है. इस कार्रवाई के जरिए ADG ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और अपराधियों से मिलीभगत के आरोपों में सख्त एक्शन लिया जाएगा.

रिपोर्ट- कुंदन मिश्रा