चलती ट्रेन से नेवी अफसर की पत्नी को TTE ने दिया धक्का, सामने आया वीडियो फुटेज; GRP ने दर्ज किया मर्डर केस
उत्तर प्रदेश के इटावा में चलती ट्रेन से टीटीई द्वारा नेवी अफसर की पत्नी को धक्का देने का वीडियो सामने आया है. पहले इस घटना को हादसा या आत्महत्या माना गया था, लेकिन अब जीआरपी ने टीटीई संतोष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि टिकट को लेकर बहस के बाद महिला को ट्रेन से धकेला गया था.
उत्तर प्रदेश के इटावा में ट्रेन से गिरकर एक नौसेना अफसर की पत्नी की मौत की घटना में नया मोड़ आ गया है. अभी तक इस घटना को सुसाइड माना जा रहा था, लेकिन एक वीडियो फुटेज सामने आने के बाद जीआरपी ने ट्रेन में तैनात एक टीटीई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि नौसेना अफसर की पत्नी के पास उस ट्रेन का टिकट नहीं होने पर टीईटी से बहस हुई थी. इस दौरान टीईटी ने उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था. जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को इटावा में साम्हो-भरथना रेलखंड पर पटरी के किनारे एक महिला का शव मिला था. पहले इसे एक हादसा माना गया. फिर महिला की पहचान हुई तो इसे सुसाइड माना गया, लेकिन गुरुवार को घटनास्थल की वास्तविक तस्वीर सामने आने के बाद मामला पूरी तरह उलट गया. इन तस्वीरों को देखने के बाद परिजनों ने जीआरपी इटावा को ट्रेन में तैनात टीटीई के खिलाफ हत्या की तहरीर दी. जीआरपी ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दिल्ली जा रही थी महिला
जीआरपी के मुताबिक कानपुर देहात में अहरौलीशेख, भोगनीपुर की रहने वाली 32 वर्षीय आरती यादव पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहीं थीं. उनके पति अजय यादव नौसेना में अफसर हैं और उनकी मुंबई में पोस्टिंग हैं. हालांकि अभी वह विशेष ट्रेनिंग पर चेन्नई गए हुए हैं. उनकी अनुपस्थिति में आरती यादव अकेले ही इलाज के लिए दिल्ली जा रही थीं. उनका आरक्षण किसी और ट्रेन में था, लेकिन गलती से वह पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में चढ़ गईं.
टीटीई से हुई थी कहासुनी
टिकट को लेकर कोच में टीटीई संतोष से आरती की बहस हुई थी. इस संबंध में उन्होंने रेलवे को भी सूचित किया था. उनके परिजनों ने जीआरपी को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि इनका विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में टीटीई ने चलती ट्रेन से आरती को धक्का दे दिया. जीआरपी ने आरती का पर्स घटना स्थल से चार किमी पहले बरामद किया है. वहीं उनके मोबाइल फोन की लोकेशन कहीं और मिली है. सीओ जीआरपी उदयप्रताप सिंह के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.