सिर्फ 3 बीघे जमीन के लिए भाई ने सुपारी देकर करा दी सगे भाई की हत्या

गाजीपुर में 3 बीघे जमीन के लिए एक शख्स की उसके ही भाई-भतीजे ने सुपारी देकर हत्या करा दी. शख्स को पहले शराब पिलाया गया. मदहोश होने पर उसके कपड़े उतार कर जला दिए गए. फिर उसकी हत्या कर तुरना पुलिया के नीचे पड़े पाइप में उसके शव को डालकर मिट्टी से बंद कर दिया.

गाजीपुर में भाई-भतीजे ने सगे भाई की करा दी हत्या

गाजीपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई. यहां एक भाई ने अपने 3 बीघे जमीन के लालच में अपने भाई की सुपारी किलर्स के हाथों मर्डर करा दिया. यह घटना गाजीपुर के करंडा इलाके की है. दरअसल, पुलिस को तुरना पुलिया के नीचे एक अज्ञात शव मिला था. पुलिस ने जब इस शव को लेकर जांच शुरू की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया.

दरअसल, करंडा का रहने वाला लल्लन अपनी जमीन बेचकर कोलकाता वापस जाना चाहता था. इसको लेकर उसने अपनी 11 बिस्वा जमीन को बेच भी दिया था. 3 बीघे जमीन बची थी. इसे उसके भाई और भतीजे औने-पौने दाम पर लेना चाह रहे थे. लेकिन सही कीमत ना मिलने पर लल्लन ने जमीन देने से मना कर दिया. इसी के बाद भाई और भतीजे (हीरा यादव और उसका पुत्र अखिलेश उर्फ दीपक) ने उसकी हत्या की सुपारी भाड़े के किलर्स को दे दिया.

शराब पिलाया, कपड़े उतार कर जला दिए

सुपारी किलर्स ने जमीन का खरीददार बनकर लल्लन को पहले घर से बुलाया. फिर उसके साथ पार्टी की. रात भर शराब पीते रहे. जब लल्लन बेहोश हो गया तो उसे मारकर उसके शरीर पर पड़े सारे कपड़े उतार कर जला दिया. फिर वहीं, एक पुलिस के पास पड़े पाइप में उसके शव को डालकर मिट्टी से बंद कर दिया.

2 दिसंबर से गायब था लल्लन

पुलिस को अज्ञात शव मिला तो इधर लल्लन यादव के भाई की पत्नी ने उसके गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो परिवार के लोगों को बुलाया और शव की शिनाख्त कराई. परिवार ने डेड बॉडी की पहचान कर ली और बताया लल्लन 2 दिसंबर से गायब था.

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर पुलिस ने लल्लन यादव की हत्या का खुलासा गुरुवार यानी 11 दिसंबर को कर दिया. इस मामले में जमीन विवाद के चलते हत्या करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल बोलेरो वाहन, फावड़ा, लोहे की छड़, मृतक का टूटा मोबाइल, चश्मा, डायरी और जले हुए कपड़े बरामद किए हैं.