ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट में चेन स्नैचिंग करने वाला डिलीवरी बॉय मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
ग्रेटर नोएडा में एक डिलीवरी बॉय ने लिफ्ट में बुजुर्ग महिला से चेन छीनने की कोशिश की थी. अब पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पैर में गौली लगी है. यह घटना बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ला रेजिडेंशिया सोसायटी की लिफ्ट में हुई थी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी.
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ला रेजिडेंशिया सोसायटी में लिफ्ट के अंदर एक डिलीवरी बॉय ने बुजुर्ग महिला से चेन लूटने की कोशिश की थी. यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, पुलिस ने शनिवार को आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी है.
एडिशनल डीसीपी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ऐस सिटी गोल चक्कर से खैरपुर गोल चक्कर की ओर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक पर तेज रफ्तार में आता दिखा. पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगा. पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने के बाद वह गिरफ्तार हुआ.
आरोपी पर पहले से लूट पाट के मामलों में केस दर्ज
पुलिस के मुताबकि, आरोपी की पहचान राहुल यादव पुत्र मुकेश सिंह के रूप में हुई. राहुल यादव मूल रूप से ग्राम नगला सलेम थाना सहपऊ, जिला हाथरस का रहने वाला है और फिलहाल ग्रेटर नोएडा में रहकर डिलीवरी का काम करता था. कम आमदनी और बढ़ती जरूरतों के चलते उसने अपराध का रास्ता चुना था.
आरोपी हेलमेट पहनकर पहचान छिपाता और सुनसान जगहों या बंद स्थानों जैसे लिफ्ट को निशाना बनाता था. पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है. यह मोटरसाइकिल पहले बिसरख क्षेत्र से चोरी की गई थी.
एडिशनल डीसीपी संतोष कुमार ने बताया पुलिस जांच में आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी और लूट पाट के जैसे मामलों में केस दर्ज हैं. बिसरख थाने में लिफ्ट में चेन लूट की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है, जबकि हाथरस में भी उसके खिलाफ आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल घायल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
महिला के शोर मचाने पर चेन छीने बिना ही भाग था
यह घटना 8 जनवरी की है. बुजुर्ग महिला अपने फ्लैट से नीचे जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुई थीं. उसी समय एक युवक हेलमेट पहनकर लिफ्ट में घुसा. शुरुआत में महिला को लगा कि युवक भी सोसायटी का ही कोई निवासी या डिलीवरी से जुड़ा व्यक्ति है. लेकिन जैसे ही लिफ्ट के दरवाजे बंद हुए युवक ने अचानक महिला की सोने की चेन पर हाथ डाल दिया.
अचानक हुए इस हमले से महिला घबरा गई लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनते ही आरोपी घबरा गया और बिना चेन छीने ही लिफ्ट से बाहर निकलकर भाग गया. यह घटना सिर्फ एक बुजुर्ग महिला तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है.
