3 साल पहले लव मैरिज, पत्नी पर करने लगा शक… पति ने नशे में टल्ली होकर उतारा मौत के घाट

हमीरपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी को लोहे की सरिया से पीटकर मार डाला. आरोपी पति नशीली दवाओं का आदी था और उसे पत्नी पर किसी और से बात करने का शक था. इसी के चलते उसने नशे में धुत होकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

हमीरपुर में लव मैरिज का खौफनाक अंत

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में 3 साल के लव मैरिज का खौफनाक अंत हो गया. पति ने अपनी पत्नी को किसी और से बात करने के शक में मौत के घाट उतार दिया. पति नशीली दवाओं का आदी था. एक दिन उसने नशे में टल्ली होकर पत्नी को लोहे की सरिया से पीटकर मार डाला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

यह मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव का है. जहां रहने वाले मुइनुद्दीन ने रोशनी नाम की लड़की से 3 साल पहले लव मैरिज की थी. शादी के बाद से मुइनुद्दीन नशीली दवाएं लेने का आदी हो गया, जिसके बाद दोनों के बीच अकसर विवाद होने लगा. कल रात को भी विवाद हुआ, इस बीच उसने अपनी हत्या कर दी.

रिश्तेदारों को फोन पर खुद दी सारी जानकारी

मोइनुद्दीन ने रोशनी पर सरिए से कई वार किए और रोशनी की हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. यही नहीं इसके बाद उसने खुद ही अपने रिश्तेदारों को फोन किया और पूरी वारदात की जानकारी दी. रिश्तेदारों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी.

मोइनुद्दीनऔर रोशनी ने 2023 में परिवार वालों के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. रोशनी और मोइनुद्दीन के बीच शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन फिर दोनों के बीच छोटी-छोटी सी बात को लेकर झगड़ा होने लगा. इसी बीच वह हमेशा नशे में रहने लगा. इसी बीच उसे लगने लगा कि उसकी पत्नी किसी और से बात करती है.

आरोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस ने शुरू की जांच

इसी शक में दोनों का विवाद और बढ़ गया, जिसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी. अपर एसपी मनोज गुप्ता ने आरोपी ने शक में शनिवार देर रात अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच जारी है.